अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुर दंगे के बाद शहर पुलिस हायअलर्ट पर

पूरी रात शहर में कडा बंदोबस्त रहा तैनात

* खुद सीपी रेड्डी ने ऑन रोड रहकर लिया जायजा
* सोशल मीडिया पर सायबर सेल की रही कडी नजर
अमरावती/दि. 18 – गत रोज नागपुर शहर में शिवजयंती के अवसर पर भडके दंगे को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति एवं शांति बनाए रखने हेतु शहर पुलिस ने बीती रात ही ऐहतियात के तौर पर तगडा बंदोबस्त तैनात कर दिया था. जिसके तहत शहर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही एसआरपीएफ की कंपनियों को शहर के अलग-अलग इलाकों में बंदोबस्त हेतु लगाया गया था. इसके अलावा खुद शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भी देर रात तक ऑन रोड रहते हुए कई स्थानों पर विजीट दी और पूरे शहर में लगाए गए बंदोबस्त का जायजा लिया. इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही थी और पुलिस द्वारा हर छोटी-बडी खबर व गतिविधियों पर कडी नजर रखी जा रही थी. जिसके चलते शहर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहे.
उल्लेखनीय है कि, बीती शाम नागपुर के महल व चिटणीस पार्क क्षेत्र में दंगा भडकने की खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उस घटना से संबंधित मेसेज व वीडियो धडल्ले के साथ वायरल होने लगे थे और कई तरह की बेसिर-पैर वाली खबरे भी फैल रही थी. जिसे रोकने हेतु सीपी रेड्डी ने तुरंत ही सायबर सेल को अलर्ट करते हुए काम पर लग जाने का निर्देश दिया. जिसके चलते सायबर सेल ने कई वॉटस्ऐप ग्रुप से नागपुर दंगे से संबंधित फोटो व वीडियो को डिलिट करवाया. साथ ही पुलिस ने ऐसे फोटो व वीडियो को वायरल नहीं करने तथा किसी भी तरह की अफवाहें नहीं फैलाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन भी किया.
बीती रात अमरावती शहर पुलिस ने चित्रा चौक, छोटी खिडकी, सक्करसाथ व नागपुरी गेट नाका सहित शहर के सभी संवेदनशिल इलाकों में तगडा बंदोबस्त लगाया था और पूरे शहर में पेट्रोलिंग करते हुए शांति व सौहार्द बनाए रखने का आवाहन भी किया जा रहा था. जिसके चलते शहर में हालात पूरी तरह से नियंत्रित रहे.

Back to top button