शहर पुलिस के छापे, 10 शराब बिक्रेता गिरफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – शहर पुलिस ने बुधवार को विविध परिसर में छापे की मुहिम अमल में लाकर पूरे 10 अवैध शराब बिक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. संचारबंदी में यह कार्रवाई होने से अवैध शराब बिक्रेताओं में सनसनी मची हुई है.
आठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत यह कार्रवाई की गई. इसमें बडनेरा पुलिस ने अकोला नाका स्थित रेशीम पार्क परिसर में प्रदीप अडकने को हिरासत में लेकर 1 हजार रुपए की शराब जब्त की. गाडगे नगर पुलिस ने भीम नगर से रवि उईके के पास से 900 रुपए की शराब जब्त की. पुलिस को देखकर वह घटनास्थल से फरार हो गया. विलास नगर में अमोल मकेश्वर (28, खोलापुरी गेट) को हिरासत में लेकर 3 हजार रुपए की शराब जब्त की. लक्ष्मी नगर में अक्षय पाल (20, शोभानगर) को हिरासत में लेकर 1 हजार 790 रुपए की अवैध शराब जब्त की. नांदगांव पेठ पुलिस ने वडगांव माहुरे में सुनील सोनवणे को हिरासत में लेकर 660 रुपए की शराब जब्त की है. वलगांव पुलिस ने गुणवंत विजयकर (32, वलगांव) को हिरासत में लेकर 624 रुपए की शराब जब्त की है. राजापेठ पुलिस ने ड्रिमलैंड बार के पीछे के परिसर से गौरव यादव (20) के पास से 715 रुपये की शराब जब्त की तथा खोलापुरी गेट पुलिस ने महिंद्र पंडित (40) के पास से 500 रुपए की गावठी शराब जब्त की है. भातकुली पुलिस ने सायत गांव से राहुल यशवंत वर्धे के पास से 1 हजार 260 रुपयों की शराब जब्त की.