अमरावती/दि.14- आगामी दिनों में दुर्गोत्सव व दशहरा जैसे पर्व मनाये जाने है. इस दौरान शहर में कानून व व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने अपराधिक रिकॉर्ड रखनेवाले सात कुख्यात अपराधियों को दो साल के लिए अमरावती शहर व जिले से तडीपार करने का आदेश जारी किया है.
इस कार्रवाई हेतु शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने शहर पुलिस आयुक्तालय के दोनों पुलिस उपायुक्तों, सभी सहायक पुलिस आयुक्तों और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षकों को पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले पेशेवर अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड निकालकर उनके खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई प्रस्तावित करने का निर्देश जारी किया था. जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के 3, गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के 3 तथा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के 1 ऐसे कुल 7 कुख्यात आरोपियों को झोन क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त द्वारा शहर सहित जिले से तडीपार किया गया और इस आदेश को शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह द्वारा अपनी मंजुरी प्रदान की गई.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ती में बताया गया कि, फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सोन्या उर्फ प्रफुल्ल अजय वानखडे (19, एकता नगर), अक्षय प्रकाश माटे (27, आशियाना क्लब के पास) व सूरज सदानंद तायडे (20, वडाली), गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के मोहम्मद इमरान उर्फ जवाई मोहम्मद जमील (35, नूर नगर), अब्दुल रफीक उर्फ रफीक पहलवान अब्दुल रहीम (36, नुरानी मस्जिद के पास) व मोहम्मद खालीद मोहम्मद मुश्ताक (39, पठानपुरा) तथा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शेख नदीम शेख नबी उर्फ कालू (32, सती नगर) को दो साल के लिए अमरावती शहर सहित जिले से तडीपार किया गया है. इस दौरान यदि इनमें से कोई भी आरोपी तडीपारी आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.