अमरावती

अमरावती रेंज क्रीडा स्पर्धा में शहर पुलिस के दल ने हासिल की सफलता

अमरावती /दि.9– विगत 22 से 28 नवंबर के दौरान अकोला में अमरावती परिक्षेत्र में क्रीडा स्पर्धा 2023 का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय सहित अमरावती ग्रामीण तथा अकोला, वाशिम, बुलढाणा व यवतमाल जिला पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया था. इस स्पर्धा के दौरान सांघिक, व्यक्तिगत व एथेलेटिक्स जैसे विविध क्रीडा प्रकारों में अमरावती शहर के खिलाडी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही सफलता भी प्राप्त की. अमरावती शहर संघ के व्यवस्थापक के तौर पर एपीआई मनीष वाकोडे, प्रशिक्षक के तौर पर पीएसआई अविनाश मावरे व क्रीडा प्रमुख के तौर पर पोहेकां उज्वल सामुद्रे ने जिम्मा संभाला.

इस क्रीडा स्पर्धा के दौरान अमरावती शहर पुलिस ने सांघिक क्रीडा प्रकार के तहत हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल व खो-खो में प्रथम एवं बॉस्केट बॉल (महिला) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. साथ ही व्यक्तिगत क्रीडा प्रकार के तहत जलतरण, वेटलिफ्टिंग, तायक्वांडो, पॉवर लिफ्टिंग व क्रॉस कन्ट्री में प्रथम तथा कुश्ती, जुडो व वुशु में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा एथेलिटिक्स क्रीडा प्रकार के तहत 1500 मीटर दौड (महिला) में मपोकां बबीता खडसे ने प्रथम व मपोकां श्वेता यादव ने द्वितीय, 5 हजार मीटर दौड में पोकां राजेश ब्राह्मणे ने प्रथम तथा 10 हजार मीटर दौड में पोकां सचिन मोरे ने प्रथम, पोकां राजेश ब्राह्मणे ने द्वितीय व मपोकां रेश्मा टागले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

इन सभी खिलाडियों का इस उपलब्धि हेतु अभिनंदन व सत्कार करने हेतु कल 8 दिसंबर को शहर पुलिस के मुख्यालय के मैदान पर सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी पदक प्राप्त खिलाडियों का अभिनंदन व सत्कार किया. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, आरक्षित पुलिस निरीक्षक श्रीधर गुलसुंदरे सहित पुलिस आयुक्तालय के सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button