शहर पुलिस ने 6731 अपराधियों की नकेल कसी
शहर में अपराधों को नियंत्रित करने उठाये जा रहे प्रभावी कदम
अमरावती/दि.18- शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में अमरावती शहर में अपराधिक वारदातों को नियंत्रित करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत लगातार अपराधिक वारदातों में लिप्त रहनेवाले पेशेवर अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया गया, ताकि अपराधों की पुनरावृत्ति न हो सके. इसके तहत वर्ष 2021 के दौरान 6 हजार 731 अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. वहीं इससे पहले वर्ष 2020 में जिन 107 आरोपियों को तडीपार किया गया था, उनमें मौजूदा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के कार्यकाल का योगदान उल्लेखनीय रहा. वहीं इससे पहले वर्ष 2017 में 4 हजार 457, वर्ष 2018 में 5 हजार 449, वर्ष 2019 में 5 हजार 843 तथा वर्ष 2020 में 5 हजार 877 अपराधिक तत्वोें के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. जबकि वर्ष 2021 में सर्वाधिक 6 हजार 731 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम उठाये गये.
* 6 लोगों के खिलाफ एमपीडीए
सन 2021 के दौरान की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में काफी वृध्दि रही. जिसके तहत 6 अपराधियों पर एमपीडीए कानून के तहत स्थानबध्दता की कार्रवाई की गई. यानी इन 6 आरोपियों को पकडकर एक साल के लिए जेल में डाला गया. इसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहनेवाले और अवैध तरीके से हथियार रखनेवाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई.
* 11 वर्ष के बाद ‘मोक्का’ का प्रयोग
सन 2010 के बाद करीब 11 वर्ष के अंतराल पश्चात शहर पुलिस द्वारा 6 आरोपियों के खिलाफ ‘मोक्का’ कानून के तहत कार्रवाई की गई. 29 मई 2021 को घटित रोहन वानखडे नामक 22 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में लिप्त 6 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 यानी ‘मोक्का’ की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.
* वर्ष निहाय कार्रवाई का ब्यौरा
कार्रवाई 2017 2018 2019 2020 2021
धारा 107 3,966 4,983 5,245 5,245 5,914
धारा 110 378 374 394 446 598
तडीपारी 54 33 118 107 99
एमपीडीए 00 01 07 00 06
मोक्का 00 00 00 00 01
शस्त्र कानून 48 52 71 63 102
एनडीपीएस 11 06 08 07 11