अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुर्घटनाएं रोकने शहर पुलिस छेडेगी अभियान

बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अमरावती /दि.29– आये दिन होने वाली सडक दुर्घटनाओं और मौतों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए इसका प्रमाण कम करने के लिए अब शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान छेडने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत अब यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाने वाले तथा सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शहर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में शहर यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे ने बताया कि, राज्य में वर्ष 2019 के दौरान 12 हजार 788 तथा वर्ष 2022 में 14 हजार 883 लोगों की सडक हादसों में मौत हुई. इसी तरह पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2022 के दौरान 91 भीषण हादसों में 101 नागरिकों की मौत हुई थी. वहीं 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के दौरान 76 भीषण हादसों में 85 लोगों की मौत हुई. सडक हादसों में मारे जाने वाले लोगों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक रहती है. ऐसे में यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को अनुशासित करने हेतु अब शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button