अमरावतीमुख्य समाचार

पीएफआई पर शहर पुलिस की कडी नजर

संगठन से जुडे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे

और भी कुछ लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
अमरावती-दि.29 देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहनेवाले पीएफआई नामक संगठनव के खिलाफ एनआईए व ईडी जैसे केेंद्रीय जांच एजेेंसियों ने विगत सप्ताह मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत पूरे देश में एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए इस संगठन से जुडे सैंकडों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी के तहत विगत दिनों अमरावती शहर पुलिस द्वारा भी उपर से मिले निर्देशों पर अमल करते हुए पीएफआई का जिलाध्यक्ष रहनेवाले सोहेल नदवी नामक शख्स को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था. जिसे बाद में जमानत मिल गई. वहीं अब पता चला है कि, अमरावती शहर पुलिस द्वारा पीएफआई से जुडे लोगों और उनकी गतिविधियों पर बेहद पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यद्यपि पीएफआई के जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को स्थानीय अदालत द्वारा जमानत मिल गई है, लेकिन इस संगठन से जुडे कई लोग अब भी पुलिस के निशाने पर है और बहुत जल्द इनमें से कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Back to top button