तीन दिन के बाद शहरवासियों को मिला पानी
कुछ क्षेत्रों में आज होगी जलापूर्ति

* बडनेरा शहर की भी बुझेंगी आज प्यास
अमरावती /दि.15– पाईप लाईन के लिकेज की दुरुस्ती पूर्ण हो गई है. अमरावती शहर के कुछ इलाकों में बुधवार 14 मई को जलापूर्ति की गई. इन नागरिकों को शनिवार 10 मई को जलापूर्ति की गई थी. शहर में एक दिन बाद जलापूर्ति की जाती है. उन सूत्रों के मुताबिक रविवार 11 मई को जहां जलापूर्ति की गई थी, उन्हें आज गुरुवार 15 मई को पानी मिलेगा, ऐसा मजीप्रा के अधिकारियों का कहना है.
मजीप्रा की पाईप लाईन में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए मजीप्रा की तरफ से रविवार रात से ही युद्धस्तर पर काम शुरु किया गया था. ठेकेदार अनिल भटकर के जरिए शुरु हुए इस काम के पहले दिन लिकेज स्थल पर जमा हुआ पानी बाहर निकालकर लिकेज स्थल खोजा गया. पश्चात दुरुस्ती की दिशा निश्चित की गई. अमरावती और बडनेरा शहर को होने वाली जलापूर्ति मोर्शी के अपर वर्धा बांध से की जाती है. इसके लिए सिंभोरा से अमरावती तक 60 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. 1500 मिमी व्यास की इस पीएससी पाईप लाईन में नेरपिंगलाई से जलशुद्धिकरण केंद्र के दौरान वडगांव माहोरे फाटा के सामने रॉयल ओक शोरुम के पास लिकेज आ गया था. इस कारण 12 व 13 मई को जलापूर्ति बंद रख दुरुस्ती कार्य शुरु किया गया. दुरुस्ती बाबत जानकारी देते हुए मजीप्रा के उपविभागीय अभियंता संजय लेवरकर ने कहा कि,काम शुरु करते समय लिकेज स्थल पर जमा हुआ पानी बाहर निकाला गया. पश्चात ज्वाईंट की खोज की गई. पाइप लाइन में करीबन साढे पांच हजार ज्वॉईंट है. इसमें बीचबीच में खराबी आती है. उसे तलाशना काफी कठीन तरीका रहने से लिकेज स्थल को खोजकर दुरुस्ती की गई. मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता विवेक सोलंके, सहायक अभियंता गुरुदत्त अविनाशे, शाखा अभियंता मनोज वाकेकर व मोरेश्वर आजने ने भी घटनास्थल भेंट देकर कुछ समय तक वहां डेरा जमाया. ठेकेदार ने भी यंत्र सामग्री, 15 से अधिक मनुष्यबल दुरुस्ती स्थल पर कायम रखे. इस तरह दुरुस्ती पूर्ण कर निश्चित समयानुसार बुधवार 14 मई को शहरवासियों को जलापूर्ति की गई.
* आज बडनेरा और अमरावती के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति
पाइप लाइन लिकेज दुरुस्ती के बाद बुधवार 14 मई को अमरावती शहर के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हुई है, वहां आज जलापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा बडनेरा में आज दोपहर बाद जलापूर्ति की जा रही है. रात तक बडनेरा शहर के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति कर दी जाएगी.
* अमरावती के कुछ क्षेत्रों में आज जलापूर्ति
लिकेज दुरुस्ती न करते हुए सिंभोरा से अमरावती पानी लाते समय काफी पानी बर्बाद होता है. इसके अलावा अमरावती और बडनेरा के नागरिकों को भी आवश्यक पानी नहीं मिल पाता है. इस कारण लिकेज दुरुस्ती करने का निर्णय लिया गया. दुरुस्ती कार्य समय पर पूर्ण कर मंगलवार मध्यरात्रि से ही पंपिंग किया गया. इस कारण बुधवार को अमरावती शहर के कुछ क्षेत्रो में नागरिकों को पानी मिली. शेष क्षेत्रों को गुरुवार 15 मई को पानी मिलने वाला है.
– संजय लेवरकर,
उपविभागीय अभियंता,
मजीप्रा, अमरावती.