रविवार को शहर के मार्ग जड वाहनों के लिए बंद
तडके 6 से दोपहर 12 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव
* सभी उडानपुल भी दोपहर 12 बजे तक रहेगे बंद
अमरावती /दि. 23– गणतंत्र दिवस के 76 वे वर्धापन दिन निमित्त रविवार 26 जनवरी को शहर में पंडित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम पर मुख्य समारोह होनेवाला है. साथ ही विविध शाला-महाविद्यालय, संस्था, शासकीय कार्यालय, अर्धशासकीय कार्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस निमित्त शहर की सडकों पर भारी संख्या में वाहनों की भीड रहती है. इसे देखते हुए जड वाहनों के यातायात में बदलाव किया गया है.
गणतंत्र दिन निमित्त शाला के छोटे बच्चे, पालक तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी के वाहनों की सडकों पर भारी भीड रहनेवाली है. इस कारण यातायात में दुविधा निर्माण होकर दुर्घटना जैसी अनुचित घटना घटित न होने के लिए तथा सार्वजनिक शांतता भंग होकर कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण न होने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रविवार को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक शहर के मार्गो पर सभी तरह के जड वाहनों के यातायात पर पाबंदी रहेगी. इसमें माल वाहक और हलके व जड वाहनों का समावेश है. शहर के उडानपुल, गाडगे नगर समाधी मंदिर से जिला स्टेडियम का उडानपुल, इर्विन चौक से राजापेठ पुलिस स्टेशन, कुथे हॉस्पिटल से नंदा मार्केट और गुलशन मार्केट राजापेठ की तरफ जानेवाले उडानपुल से 26 जनवरी को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहनेवाली है. नागरिकों को इस बात का ध्यान रखने का आवाहन पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने किया है. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिकोन से शहर के सभी हलके व जड वाहनों का यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस उपायुक्त ने मुंबई पुलिस कानून 1951 की धारा 33 (1) (ब) तथा मोटार वाहन कानून 1988 की धारा 115 के तहत आदेश जारी किए है.