पूर्व निगमायुक्त पर शहर बचाओ समिति का गंभीर आरोप
निजी कंपनी के 12605 टॉवर को अनुमति
* रेडिएशन से लाखों लोगों का स्वास्थ्य पडेगा खतरे में?
अमरावती/दि.2- अमरावती शहर बचाओ नागरिक कृति समित ने इल्जाम लगाया कि डॉ. प्रवीण आष्टिकर ने मनपा आयुक्त के अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में शहर की लाखों की जनता का स्वास्थ्य खतरे में डालते हुए जीओ कंपनी के 12605 टॉवर को मंजूरी दी. रेडिएशन के कारण सिर की गंभीर बीमारियों सहित कैंसर और हृदयाघात का भी खतरा बढ जाने का आरोप कृति समिति ने लगाया है. समिति ने प्रेस बयान में दावा किया कि गत मार्च में ही डॉ. आष्टीकर ने उक्त कंपनी को टॉवर लगाने की अनुमति दे दी थी.
* कमिशन का आरोप
कृति समिति ने यह भी इल्जाम किया कि तत्कालीन आयुक्त ने जाते-जाते अपने कमिशन के लिए शहर के 10 लाख नागरिकों के स्वास्थ्य व मौत का सौदा कर डाला. शहर की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड करने का आरोप कर वैज्ञानिकों व्दारा टॉवर से होने वाले रेडिएशन के दुष्परिणाम बतलाए.
* नए आयुक्त से अनुरोध
समिति ने उपरोक्त गंभीर इल्जाम लगाकर नए आयुक्त देवीदास पवार से तत्कालीन आयुक्त के टॉवर को मंजूरी देने के निर्णय को रद्द करने की मांग की है. यह अनुमति रद्द न किए जाने की दशा में समिति कडा आंदोलन करेगी. मनपा आयुक्त का घेराव करेगी, जनता से भी आंदोलन में सहभागी होने का आहवान किया है.