अमरावती

इर्विन अस्पताल में सिटी स्कैन व एक्स-रे जांच का काम सुस्त

सभी सरकारी अस्पतालों में हालात एक जैसे

  • मरीजों के हो रहे हाल-बेहाल

अमरावती/दि.26 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में मरीजों की जरूरत के हिसाब से सिटी स्कैन व एक्स-रे की व्यवस्था तो उपलब्ध है, लेकिन तकनीकी दिक्कतोें की वजह से यहां पर जांच हेतु आनेवाले मरीजोें को काफी लंबी प्रतीक्षा करनी पडती है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जिला सामान्य अस्पताल सहित सभी उपजिला अस्पतालों व ग्रामीण अस्पतालों में सुविधाओें को लेकर लगभग एक जैसे हालात है.
इर्विन व अचलपुर उपजिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन है. साथ ही सुपर स्पेशालीटी अस्पताल व जिला स्त्री अस्पताल एवं 14 तहसीलोें सहित चुरणी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 17 एक्स-रे मशीने लगायी गयी है. इसके अलावा 7 स्थानों पर सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है. अप्रैल से दिसंबर माह के दौरान 22 हजार 640 मरीजों की जांच की गई. जिसमें से 9 हजार 427 सोनोग्राफी एवं 2 हजार 375 सिटी स्कैन जांच हुई.

ऐसी है रोजाना की ओपीडी

– 300 – जिला अस्पताल
– 1000 – पीडीएमसी अस्पताल
अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है. जिसका खामियाजा यहां के लोगोें को भुगतना पड रहा है. यहां के जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना 300 के आसपास बाह्यरूग्णों की जांच होती है, वहीं श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना लगभग 1 हजार बाह्य रूग्ण जांचे जाते है. सरकारी अस्पताल अंतर्गत 2 सिटी स्कैन, 7 सोनोग्राफी (युएसजी) तथा 17 एक्स-रे मशीनें है. इसके अलावा अतिरिक्त सिटी स्कैन मशीन के संदर्भ में प्रस्ताव दिया गया है और एक साल के भीतर सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी. फिलहाल हमारे पास एमआरआय मशीन ही उपलब्ध नहीं है.

Back to top button