अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – इर्विन अस्पताल में बंद रखी गई सिटी स्कैन मशीन को तत्काल शुरु करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में आज जिला शल्यचिकित्सक को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, जिला सामान्य अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन हमेशा ही बंद रहती है. जिसके चलते बीपीएल धारक मरीजों को उपचार कराने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पडता है.इर्विन अस्पताल में जरुरतमंद मरीजों के उपचार के लिए सिटी स्कैन मशीन लगाई गई हैं. लेकिन यह मशीन हमेशा बंद पडी रहती है. जिसके चलते इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को सिटी स्कैन कराने के लिए निजी अस्पताल में भेजा जा रहा है. जिससे यहां पर मरीजों की लूट की जा रही है. इसलिए जिला सामान्य अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन को तत्काल शुरु की जाए, सिटी स्कैन मशीन शुरु नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय शेख अकबर भाई, गोलु पाटील, श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाणे, योगेश कावरे, उमेश मेश्राम, श्याम कथे, रावसाहेब गोंडाणे, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, आकाश जगदाले, विशाल ठाकूर, नमन खेडकर, अजय तायडे, नंदू वानखडे, सागर मोहोड उपस्थित थे.