
अमरावती/दि.८ – विगत पांच माह से शहर के ट्राफिक सिग्नल बंद थे. जिसके कारण नागरिकों के वाहनों को भी ब्रेक लगा था. कोरोना लॉकडाउन के कारण सडकों पर वाहनों की भी न के बराबर दिखाई दे रही थी. लेकिन अब अनलॉक में यातायात सुचारु होने के बाद भी सिग्नल का टिमटिमाना शुरु नहीं हुआ था. जिसके कारण शहर का यातायात अनुशासन भूलने लगा था. वाहनों की नियंत्रित करने कोई तैयार नहीं था. लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद शहर के सिग्नल फिर टिमटिमाने से लाल और हरी बत्ती वाहनों की गति को नियंत्रित करेगी.
विगत कई माह से कोरोना का साया लोगों के सिर चढकर बोल रहा है. जहां देखों वहां कोरोना बाधित मिलने की खबरे सुनाई दे रही है. जिसके कारण शासन ने पहले लॉकडाउन घोषित कर जीवन के पहियों की गति कुछ समय के लिए रोक दी थी, लेकिन अब जनजीवन सामन्य होेने लगा है. करीब दो से तीन माह के इंतजार के बाद शहर के ट्राफिक सिग्नल शुरु हो गये पाये है. सडकों पर बेखौफ होकर वाहन चलाने वालों को नियंत्रित करने के लिए अब तो भी यातायात विभाग ने ट्राफिक सिग्नल शुरु करने चाहिये, यह मांग की जा रही थी. शहर के भीडभाड वाले इलाकों में यह आलम था कि हर दूसरे दिन दुर्घटनाओं की खबरें सुनाई दे रही थी, अब लगातार दो से तीन माह की प्रतीक्षा के बाद शहर के ट्राफिक सिग्नल पूर्ववत होने से शहर के भीडभाड वाले इलाके राजकमल चौक, इर्विन चौक, बियानी, पंचवटी शेगांव, कटोरा नाका जैसे विविध इलाकों में लगे सिग्नल शुरु होने से दुर्घटनाओं की संख्या कम होगी, यह अनुमान लगाया जा रहा है.