अमरावती

शहर के स्क्वॅश खिलाडी चमकेे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर

स्क्वॅश कोट की संख्या बढने से लाभ

अमरावती/दि.10- विगत कुछ वर्षों से हुए प्रयासों के फलस्वरुप शहर में स्क्वॅश कोट की संख्या बढी है. जिस कारण स्क्वॅश खेल के खिलाडियों को प्रैक्टीस के लिए सुविधा मिलने से अब शहर के स्क्वॅश खिलाडी राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे है.
स्क्वॅश यह थोडा महंगा खेल है. इस खेल के लिए पहले पर्याप्त स्क्वॅश कोट नहीं थे, लेकिन अब शहर में 4 स्क्वॅश कोट बने है. जिससे खिलाडियों को सुविधा हो रही है. बंद कांच के कमरे में लकडी का बेस ऐसा स्क्वॅश कोट का स्वरुप रहता है. अब शहर में कोट की संख्या बढने से खिलाडियों की भी संख्या तेजी से बढ रही है. हाल ही में साई नगर स्थित बडगुजर स्पोर्ट अकादमी के खिलाडियों ने संभागीय क्रीडा संकुल में आयोजित स्पर्धा में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किये. जिसके बाद इन खिलाडियों का चयन जलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय स्क्वॅश स्पर्धा के लिए किया गया है. चयनीत स्पर्धकों में 13 वर्ष आयु गुट में इंद्रांशसिंह राकेश बडगुजर, 15 वर्ष आयु गुट में रुदांशसिंह राकेश बडगुजर, अवधूत प्रज्योत गुत्ते, 17 वर्ष आयु गुट में आदित्य प्रजापति, मानसी मेहरे व मयंक बिजवे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button