शहर को बारिश से हुआ नुकसान, 50 करोड दें
तुषार भारतीय की पालकमंत्री पाटिल से डिमांड
अमरावती/दि.6- शहर के विभिन्न भागों में गत 20 दिनों से जारी बारिश के कारण सडकों और अन्य काफी नुकसान हुआ है. अत: सडकें बनाने और लोगों को कीचड से बचाने के लिए 50 करोड की निधि की आवश्यकता है. यह डिमांड भाजपा नेता तुषार भारतीय ने पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल से भेंट कर की. पाटिल गत रविवार को अमरावती प्रधारे थे. उन्होंने जिला नियोजन समिति की बहुप्रतीक्षित बैठक भी ली. उपरान्त भारतीय ने पाटिल से मुलाकात कर अमरावती संबंधी मांगें रखी.
* दिखाया वास्तविकता का वीडियो
भारतीय ने राजापेठ उडानपुल, साई नगर, रवि नगर, क्रांति कालोनी की ओर जाने वाला मार्ग, कल्याण नगर, प्रशांत नगर, शारदा नगर, शारदा बिहार, बडनेरा, कैम्प सभी भागों में सडकों पर हो गये बडे-बडे गड्ढे तथा नये लेआउट वाले भागों में कीचड के वीडियो मंत्री चंद्रकांतदादा को दिखाये. जिन्हें देखने के बाद पाटिल ने फंड देने का भरोसा दिलाया.