संक्रेश्वर महादेव का नगर भ्रमण जोरदार
युवा रात्रि मित्र परिवार का आयोजन

* रंगोली और फूलों से हुआ पालखी का जगह-जगह स्वागत
* परकोटे के भीतर अभूतपूर्व शिवभक्ति
अमरावती/दि.1– प्रताप चौक स्थित श्री संक्रेश्वर महादेव की सावन मास उपलक्ष्य संक्रेश्वर महादेव रात्रि नेत्र परिवार व्दारा विशेष पूजा-अर्चन, दर्शन उपरांत गुरुवार शाम सुंदर पालकी सजाकर नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई तो, पूरे पकोटे के भीतर अभूतपूर्व शिवभक्ति वातावरण निर्मित हुआ था. युवा भक्तों ने इस उत्साह और उमंग से आयोजन किया कि हर कोई उससे जुड गया. किसी ने अपने घर के सामने, गली कूचो में रंगोली उकेरकर नगर भ्रमण यात्रा का स्नेहिल स्वागत किया. ढोल ताशे के निनाद पर भक्त थिरके. यात्रा में महादेव का जयकारा करते बडी संख्या में और आस्था, श्रद्धापूर्वक मातृशक्ति का सहभाग रहा. गरिमापूर्ण शोभायात्रा में बाल गोपाल शंकरजी और मां पार्वती और भूत, प्रेत के रुप में सजे थे.
* गाजे बाजे से नगर भ्रमण
प्रताप चौक से गाजे बाजे से आरंभ हुई महायात्रा का समापन पुन: मंदिर में हुआ. जहां भव्य महाआरती की गई. उपरांत सैकडों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया. बता दें कि इस बार सावन अधिक मास होने से शिव की विशेष पूजा-अर्चना हेतु 59 दिनों तक सतत शिवभक्ति अबाध रही. इससे भी शिवभक्तों का उत्साह दोगुना हो गया था.
* संक्रेश्वर रात्रि मित्र परिवार
संक्रेश्वर महादेव रात्रि मित्र परिवार के नकुल डाबी, गोपाल दायमा, पियूष मोर, सुमित तिवारी, देवेश चावड़ा,नीलेश शर्मा, नितिन सेवक, कार्तिक बुच्चा, अमन मामनकर, विक्रम प्रफुल सोनी, संजय सोनी, गोपिभाऊ आसोपा, पं.राहुल दायमा, प्रवीण ओझा, विजय चांडक,जगदीश पुरोहित, केशव पुरोहित,अविनाश पोलाद,अमन गुप्ता, सागर शर्मा, तुषार अनासने, तरुण पुरवार, अनमोल ओझा,मयंक सोनी, दर्शन पनिया, ओम बंड, रौशन गौड़, रितेश वर्मा, मनसुख भाटी, एड.सुमित शर्मा, विक्की पनिया,सुमित शर्मा (मामाजी),नीलेश चंदेले,मनीष उपाध्याय, पं.करण शर्मा, संजय मुथा व महिला मंडल एवं समस्त सदस्य सहित महिला भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. हर हर महादेवा, संके्रश्वर महादेव के गगनभेदी जयकारे से प्रताप चौक परिसर गूंज उठा था.
* पालखी उठाने की होड
उल्लेखनीय है कि अंबानगरी में केवल संक्रेश्वर महादेव में अर्धनारीश्वर रुप में पीतल की शिव और पार्वती की मूर्तियां है. जिन्हें बहुत ही सुरुचीपूर्ण रुप से सजाया गया था. पालखी उठाने की भाविकों में होड देखी गई. युवतियां भी उत्साह से शिवभक्ति के इस अनूठी यात्रा में उत्साह से सहभागी हुई थी.