शहर यातायात शाखा ने निकाली हर घर तिरंगा रैली
शहर के सभी मुख्य मार्गो से निकली यह रैली

अमरावती/दि.15– अमरावती शहर यातायात शाखा द्वारा आज गुरुवार 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इर्विन चौक से हर घर तिरंगा रैली निकाली गई. निरीक्षक रिता उईके ने तिरंगा लहराकर रैली की शुरुआत की. यातायात कर्मी इस अवसर पर दुपहिया वाहन पर हेल्मेट लगाकर थे.
हर घर तिरंगा रैली इर्विन चौक स्थित शहर यातायात शाखा कार्यालय से मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक से होते हुए रेलवे ब्रीज से रेलवे स्टेशन चौक, एसटी डिपो, मालटेकडी, पुलिस पेट्रोल पंप चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, बाबा कॉर्नर, पंचवटी चौक, वेलकम टी पॉईंट, कांतानगर, विभागीय आयुक्त कार्यालय, बियानी चौक, कोर्ट चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक होते हुए इर्विन चौक के यातायात शाखा कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. सभी ट्रैफिक जवानों के दुपहिया पर तिरंगा लहराया गया था.