शहर ट्रैफिक पुलिस को मिली 45 पिन लैब मशीन
अपडेटेट वर्जन में है हाई रिजोल्यूशन कैमरा व चालान प्रिंटर
* ऑन द स्पॉट ऑनलाइन व ऑफलाइन चालान पेमेंट की सुविधा
अमरावती/दि.8 – शहर पुलिस आयुक्तालय की पूर्व एवं पश्चिम यातायात पुलिस शाखा के लिए ट्रैफिक एडीजी कार्यालय की ओर से 45 पिन लैब मशीन प्राप्त हुई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस द्बारा तैयार की गई पिन लैब मशीन के अपडेटेट वर्जन में हाई रिजोल्यूशन कैमरा व चालान प्रिंटर के साथ ही ऑन द स्पॉट ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
एडीजी कार्यालय से प्राप्त अपडेटेट पिन लैब मशीनों का आज यातायात पुलिस विभाग के दोनों शाखाओं को शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल की उपस्थिति में वितरण किया गया. इस समय यातायात पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे व पीआई अढाउ उपस्थित थे. इस समय सीपी रेड्डी द्बारा बताया गया कि, यह मशीन इससे पहले भी शहर यातायात पुलिस के पास उपलब्ध थी. जो अब नये अपडेशन के साथ उपलब्ध कराई गई है. इस मशीन के नये वर्जन में हाई मेगापिक्सल कैमरा रहने के साथ ही स्पष्ट चालान प्रिंट करने वाला प्रिंटर भी है. साथ ही फोन पे, गूगल पे, पेटीएम तथा डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने के साथ-साथ ऑन द स्पॉट ऑफलाइन भुगतान प्राप्त करते हुए रसीद जारी करने की सुविधा भी इस पिन लैब मशीन में उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में अब शहर यातायात पुलिस को चालान काटने के बाद ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करने हेतु वाहन धारकों के पीछे नहीं घुमना पडेगा. बल्कि ऑन द स्पॉट ही जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई हो सकेगी.