अमरावतीमहाराष्ट्र

पांच घंटे बंद रहेगें शहर के ट्राफिक सिंग्नल

दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य चौराहों पर नहीं रुकेगे वाहन

* सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने जारी किए आदेश
* कडी धूप के कारण दोपहिया वाहन चालकों को हो रही परेशानी
सूचना अधिकार महासंघ की मांग पर सीपी ने लिया निर्णय
अमरावती/दि.06– जिले में गर्मी का तापमान 44-47 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में शहर के कई ट्राफिक सिंग्नल पर लाल बत्ती जलने पर दोपहिया वाहन चालकों को एक से देढ मिनट तक खडा रहना पडता है. ग्रीन सिग्नल आने के बाद ही रास्ता पार करना पडता है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए शहर की सूचना अधिकार महासंघ के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त से गर्मी के दिनों में शहर के ट्राफिक सिंग्नल दोपहर के समय बंद रखने की मांग की थी. इस मांग को तवज्जो देते हुए पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए शहर के सभी ट्राफिक सिग्नलों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए है.

अप्रैल की तुलना में मई माह में गर्मी बहुत ज्यादा बढ गई है. जिले के शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में तापमान बहुत ज्यादा बढ रहा है. यह तापमान 44 से 47 डिग्री के पार पहुंच रहा है. वही दोपहर के समय कितना भी जरुरी काम हो लोग बाहर निकलने से कतराने लगे है. लेकिन जब बहुत जरुरी काम हो तो घर से निकलना ही पडता है. तेज गर्मी के कारण सिग्नल पर दो मिनट के लिए खडा रहना भी बहुत मुश्किल हो गया है. वही दोपहर 12 बजे के बाद सडकों पर निकले दोपहिया वाहनों को रेड सिग्नल दिखने के बाद कुछ देरी के लिए रुकना पडता है. जिसके कारण कई दोपहिया वाहन चालकों को उष्माघात का डर रहने की आशंका को देखते हुए महासंघ के तालुका अध्यक्ष योगेश पखाले ने पुलिस आयुक्त रेड्डी से शहर के ट्राफिक सिंग्नलों को दोपहर के समय बंद रखने की मांग की थी. जिसे देखते हुए सीपी ने यह दोपहर के 12 से शाम 5 बजे तक सभी ट्राफिक सिग्नल बंद रखने के आदेश दिए है. वही आदेश में अगले आदेश तक यह आदेश जारी रखने की बात अपने मातहतों से सीपी ने कही है.

Related Articles

Back to top button