अमरावतीमुख्य समाचार

सिटीलैण्ड ट्रेड फेयर का हुआ भव्य शुभारंभ

दो दिनों तक चलेगा व्यापार मेला

* सिटीलैण्ड व्यापारी एसो. का आयोजन
* राज्य सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे व्यापारी
अमरावती/दि.4– समीपस्थ नागपुर हाईवे पर बोरगांव धर्माले के पास स्थित महाराष्ट्र के सबसे बडे बिझनेस हब सिटीलैण्ड में 4 व 5 अगस्त को सिटीलैण्ड ट्रेड फेयर-2022 का आयोजन किया गया है. जिसका आज सुबह 11 बजे समारोहपूर्वक भव्य शुभारंभ किया गया. सिटीलैण्ड व्यापारिक संकुल में आयोजीत इस उद्घाटन समारोह में शहर के वरिष्ठ व्यवसायी एवं राम होजियरी के संचालक रमेशलाल पंजापी के हाथों इस व्यापार मेले का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मार्गदर्शक के तौर पर शहर के वरिष्ठ व्यवसायी व उद्योजक तथा महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा उपस्थित थे.
साथ ही इस समय सिटीलैण्ड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, उपाध्यक्ष अनुप हरवानी बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. जिनका सिटीलैण्ड ट्रेड फेयर कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू संतवानी द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस अवसर पर हरिश पुरसवानी (मामा), हमेंद्र हरवानी, प्रदीप हरवानी, शिव चावला, शंकर जगवानी, हीरालाल पंजापी, मोती पिंजानी, भगवानदास धामेचा, कालूमल साधवानी, ठाकुरदास हरवानी, जियलदास हेमनानी, धरमपाल खत्री, सत्यजीत हरवानी, बिहारीलाल गगलानी, मनोहरलाल गणेशानी, महेश पिंजानी, मोहनलाल आहूजा, संजय हेमनानी, महेश हरवानी, आत्माराम पुरसवानी, मोहनलाल मंधानी, घनश्याम पिंजानी, सुभाष तलडा, जगदीश छतवानी, शंकरसेठ हरवानी, दीपक धामेचा, विजय हरवानी, अम्मूसेठ सेदानी आदि उपस्थित थे.
* व्यवसायियों में आयोजन को लेकर जबर्दस्त उत्साह
उल्लेखनीय है कि, सिटीलैण्ड व्यापारिक संकुल ने रेडीमेड वस्त्रों के लिए विदर्भ में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों के लिए बिजनेस हब के रूप में अपनी पहचान बना ली है. आगामी वक्त में गणेशोत्सव, नवरात्रि, दिपावली व दशहरा जैसे त्यौहार पडनेवाले है. जिन्हें ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. चूंकि कोरोना की पार्श्वभूमि पर पिछले दो सालों से व्यापार-व्यवसाय ठप्प पडा था. ऐसे में इस ट्रेड फेयर का आयोजन ही नहीं हो पाया था, लेकिन अब कोविड संक्रमण का खतरा खत्म हो जाने और आम जन-जीवन पहले की तरह सामान्य हो जाने के चलते त्यौहारों के सीझन में अच्छी-खासी ग्राहकी रहने की उम्मीद है. जिसके चलते सिटी लैण्ड ट्रेड फेयर को लेकर सिटीलैंड मार्केट के व्यवसायियों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही इस आयोजन के पहले दिन महाराष्ट्र सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पर खरीददारी के लिए बडी संख्या में रिटेल व्यवसायी भी पहुंचे. सिटीलैंड में सभी दुकानदारों और कारोबारियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने- अपने प्रतिष्ठानों के बाहर डोम, टेंट, मंडप, स्टॉल, डेकोरेशन, सेम्पल सेट्स और सजावट की तैयारियां कर रखी है. उत्सव की शत प्रतिशत सफलता के लिए वॉट्सअ‍ॅप, फेसबुक, सोशल मीडिया व निमंत्रण पत्रिका द्बारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आवाहन आयोेजको द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button