अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के कृषि केंद्र संचालकों ने सुरक्षा देने की मांग की

कृषि संचालक से मारपीट करनेवालों पर करें कडी कार्रवाई

अमरावती/दि.22- आज दोपहर के समय शहर के कृषि केंद्र संचालक के साथ यूरिया बैग गोदाम से लेने के कारण पर से मारपीट की गई. इस प्रकरण के बाद शहर के सभी कृषि केंद्र संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा प्रदान करने तथा मारपीट करनेवालों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई है.
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन के मुताबिक आज कृषि समृद्धि नामक कृषि केंद्र में नितिन मोहोड ने पहुंचकर यूरिया बैग की मांग की. संबंधित दुकानदार ने खरीफ सत्र चालू रहने से सभी हमाल और कर्मचारी गोदाम पर रहने और वहीं से यूरिया लेने का अनुरोध नितिन मोहोड से किया. तब नितिन मोहोड ने संतप्त होकर कृषि समृद्धि के संचालक के साथ मारपीट की और सभी कृषि सेवा संचालकों से गाली गलौच की. इस घटना के बाद शहर के सभी 61 कृषि दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कोतवाली थाने में भी यह मामला गया. कृषि केंद्र संचालकों का कहना है कि वह इस घटना से दहशत में हैं. मारपीट करनेवाले नितिन मोहोड सहित उनके सहयोगियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. साथ ही खरीफ सत्र की तैयारी शुरु रहने से किसानों को असुविधा न हो इसलिए सुरक्षा प्रदान की जाए. ज्ञापन सौंपने वालो में अमरावती जिला कृषि साहित्य विक्रेता जिला संघ के अध्यक्ष मिलिंद इंगोले, सचिव दिनेश कडू, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नीलेश गांधी, सहसचिव प्रवीण उंबरकर समेत शहर के सभी कृषि केंद्र के संचालकों का समावेश था.

Back to top button