अमरावती/दि.12- शहर के सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में तृतीय वर्ष में ंपढनेवाला यश विनोद शादी नामक छात्र फुटबॉल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने कॉलेज समेत संपूर्ण जिले का नाम रोशन कर रहा है. इस छात्र ने नांदेड में हुई राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया और टीम उपविजेता रही. अमरावती टीम के साथ पहुंचने के बाद यश ने अमरावती मंडल से अपने साक्षात्कार में बताया कि वह भारतीय टीम में खेलना चाहता है.
शहर के शंकरनगर के पास सूरज नगर के वीआईपी अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी विनोद शादी का बडा बेटा यश शादी (20) यह सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग में तृतीय वर्ष का छात्र हैं. बचपन से ही यश को फुटबॉल में काफी रुची रही. वह कक्षा 5वीं से लगातार फुटबॉल खेलता आ रहा है. ब्रिजलाल बियाणी में कक्षा 11वीं व 12वीं में रहते उसने जिले की फुटबॉल टीम का नेतृत्व भी किया है. 12वीं की पढाई के बाद सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश करने के बाद वह कॉलेज की फुटबॉल टीम में शामिल हो गया. कॉलेज में फरवरी माह में हुई स्पर्धा में यश की टीम विजेता रही थी. पश्चात यह टीम पुणे में भी हुई स्पर्धा में क्वॉटर फाइन तक पहुंची थी. जहां यश शादी का शानदार प्रदर्शन रहा. मैदान पर डिफेंस और मीड में खेलने वाला यह खिलाडी हाल ही में 1 से 4 अप्रैल तक नांदेड के एसजीजीएस कॉलेज के मैदान पर हुई राज्यस्तरीय स्पर्धा में भी अपने शानदार खेल प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहा. नांदेड में राज्यस्तरीय स्पर्धा में 10 टीमें शामिल हुई थी. अमरावती की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शेगांव, जलगांव, नांदेड की एमजीएम समेत चार टीमों को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में एसजीजीएस की टीम के साथ हुए काटे के मुकाबले में अमरावती की टीम हार गई और स्पर्धा की उपविजेता रही. पिछले वर्ष भी अमरावती की टीम उपविजेता रही थी. यश के फाइनल में हार का मलाल है. लेकिन वह अपने खेल को आगे बढाना चाहता है और उसका सपना भारतीय टीम में खेलने का है. इसके लिए उसके माता-पिता, चाचा-चाची भी उसे काफी प्रोत्साहित करते हैं.
* यश हर दिन करता है तीन घंटे प्रेक्टिस
यश शादी ने बताया कि, वह जिला स्टेडियम के एयूएफसी मैदान पर अपने प्रशिक्षक प्रा. लाइक के मार्गदर्शन में हर दिन शाम 4 से 7 बजे तक प्रेक्टिस करता है. इस प्रेक्टिस के कारण उसके खेल में और भी निखार आ रहा है. उसने यह भी बताया कि, मुंबई फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से उसने राष्ट्रीय स्पर्धा खेली है, लेकिन उसका सपना भारतीय टीम में खेलने का है.
* बास्केट बॉल में भी है रुची
छात्र यश शादी ने बताया कि वह अपने फिटनेस के लिए बॉस्केट बॉल भी खेलता है. कॉलेज की तरफ से उसने बॉस्केट बॉल स्पर्धा में भी हिस्सा लिया है. वह यह खेल अपना फिटनेस कायम रखने के लिए खेलता है. फुटबॉल की प्रेक्टिस के पूर्व वह आधे घंटे तक बॉस्केट बॉल के मैदान पर भी समय बिताता है.