* मनपा पथक के हवाले किया माल
अमरावती/दि.10- पुलिस की सीआईयू में सरकार व्दारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी का बडा जखीरा जाफरजीन में मनवानी के गोदाम से जब्त किया है. कार्रवाई से प्लास्टिक कैरीबैग और संबंधित धंधे से जुडे लोगों में खलबली मची है. यह अमरावती में पकडी गई प्रतिबंधित प्लास्टिक की सबसे बडी खेप बताई जा रही. 3 टन 175 किलो माल की कीमत 15 लाख 87 हजार से अधिक बताई जा रही है. पुलिस टीम ने प्लास्टिक पन्नी जब्त कर मनपा के अधिकारी भूषण पुसतकर, सीमा नैताम के पथक को सौंपी है. आगे जांच हो रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर पेट्रोलिंग दौरान सीआईयू को खबर मिली. सूत्र विश्वसनीय होने से जाफरजीन प्लॉट स्थित संतोष मनवानी (रामपुरी कैम्प) के गोदाम पर छापा मारा. वहां प्रतिबंधित प्लास्टिक के 127 कट्टे जब्त किए गए. जिसका वजन 3 टन 175 किलो ग्राम रहा. शासन ने जिस माल की विक्री और उपयोग पर रोक लगाई है ऐसी प्लास्टिक थैलियां बडे प्रमाण में रेड में जब्त की गई. यह कार्रवाई उपायुक्त विक्रम साली, सागर पाटिल, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में अपराध गुप्तचर यूनिट सीआईयू के अधिकारी महेंद्र इंगले, उपनिरीक्षक गजानन राजमल्लू, हेकॉ सुनील लासुरकर, विनय मोहोड, जहीर शेख, अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर ने की.