अमरावती

सीआईयू पथक ने बडनेरा में पकडा जुआ अड्डा

8 जुआरी लिए गए हिरासत में

अमरावती/दि.14– शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा गठित सीआईयू पथक ने गत रोज बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय कंपासपुरा परिसर में अब्दूल सत्तार अब्दूल खलिल द्बारा चलाए जा रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. जहां से 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकडा गया.
इस कार्रवाई में पकडे गए लोगों के नाम अब्दूल सत्ता अब्दूल खलिल (67, कंपासपुरा), शेख नाजीम शेख रहीम (27, गवलीपुरा), सैय्यद वसीम सैय्यद रउफ (27, चमन नगर), सुरेश दौलतराव खंडारे (जुनी बस्ती), अब्दूल निसार अब्दूल सत्तार (37, लालखडी), रिजवान खान अनवर खान (27, अलमास नगर), अमिर खान लाल खान (32, मिलचाल), राजेश देवराव मेसरे (25, नांदगांव खंडे.) बताए गए है. इन सभी आरोपियों के पास से 50 हजार 250 रुपए नगद सहित 3 एन्ड्राइड फोन व जुआ खेलने में प्रयुक्त होने वाली ताश की गड्डियां बरामद की गई. सभी आरोपियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

 

Back to top button