
अमरावती/दि.24 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 29 जुलाई को समर्थ नगर से रवि नगर की ओर जा रहे एक डॉक्टर पर झपट्टा मारकर 2 अज्ञात आरोपियों ने डॉक्टर के गले से सोने की चेन छीन ली थी. इस मामले की जांच करते हुए सीपी रेड्डी द्बारा गठित सीआईयू पथक ने इंदौर जाकर संजय ब्रजमोहन चौकसे (47, तिल्लोर खुर्द, इंदौर) व रजत अग्रवाल नामक दो आरोपियों को हिरासत में लिया. जिन्होंने 19 जुलाई वाली घटना के साथ ही राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 व अन्य स्थानों पर अंजाम दी गई 2 ऐेसे 5 अपराधों की कबूली दी. इसके साथ ही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 37.240 ग्राम सोना व झपटमारी में प्रयुक्त दुपहिया क्रमांक एमपी-09/एक्सई-3528 ऐसे कुल 2 लाख 46 हजार रुपए का माल बरामद किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में सीआईयू पथक के एपीआई प्रशांत इंगले, पीएसआई गजानन राजमल्लु, पोहेकां सुनील लासुरकर व विनय मोहोड, नापोकां जहीर शेख व अतुल संभे तथा पोकां राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे के पथक द्बारा की गई.