अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फ्रोजन डिलाइट कैफे पर सीआईयू पथक का छापा

6 से 7 युवा जोडो अलग-अलग कैबिनों से धरे गये

अमरावती/दि.15 – स्थानीय कठोरा रोड स्थित फ्रोजन डिलाइट कैफे नामक प्रतिष्ठान में अक्सर ही युवा जोडो की आमद जारी रहने और इस कैफे में युवा जोडों द्वारा अश्लील हरकतें किये जाने को लेकर परिसरवासियों की ओर से लगातार मिलने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस के सीआईयू पथक ने आज इस कैफे पर छापा मारा. जहां पर कैफे के भीतर बने अलग-अलग कैबिनों में बैठकर चोरी-छिपे प्रेमालाप कर रहे 6 से 7 युवा जोडों को पकडा गया. जिनमें लगभग सभी युवा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं थे. इन सभी को सीआईयू पथक ने आगे की कार्रवाई हेतु गाडगे नगर पुलिस थाना लाया.
जानकारी के मुताबिक कठोरा रोड पर दीप किशोरराव वितोंडे नामक व्यक्ति द्वारा फ्रोजन डिलाइट कैफे चलाया जाता है. जहां पर स्नैक्स व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था है. परंतु इस कैफे के भीतर अलग-अलग कैबिन बनाये गये है, जो यहां पर आने वाले जोडों को 300 रुपए प्रति घंटा की दर पर उपलब्ध कराये जाते है. ऐसे में इस कैफे में कई युवा जोडें बडी संख्या में पहुंचते है और प्रति घंटे के हिसाब से कैबिन किराए पर लेते हुए कैबिन के भीतर एक दूसरे के साथ समय बिताते है. इस संदर्भ में कैफे के आसपास स्थित रिहायशी इलाकों के लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि, कैफे के भीतर किराए पर कैबिन लेने वाले युवा जोडों द्वारा कैबिन में आपत्तिजनक कृत्य किया जाता है तथा यहां पर पूरा दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से युवा जोडों का आना चलता रहता है. जिससे इस परिसर में रहने वाले बच्चों एवं युवाओं पर गलत असर पड रहा है. इसे लेकर परिसरवासियों द्वारा शहर पुलिस आयुक्त के पास दी गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्तालय के सीआईयू पथक ने इस कैफे पर छापा मारा और कैफे के भीतर बने सभी कैबिनों को खुलवाते हुए वहां पर मौजूद 6 से 7 युवा जोडों को अपने कब्जे में लिया. इसमें से कुछ युवा जोडे आपत्तिजनक स्थिति में थे, ऐसी जानकारी भी सामने आयी है. जिसके उपरान्त सीआईयू के पथक ने सभी युवा जोडों को अपने साथ गाडगे नगर पुलिस थाने लाया. जहां पर कैफे के संचालक दीप वितोंडे सहित कैफे से धरे गये सभी युवा जोडों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी शुरु की गई. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन तथा पीआई रेखा लोंधे के नेतृत्व में सीआईयू पथक के एपीआई महेंद्र इंगोले, एएसआई विनय मोहोड, पोहेकां सुनील लासुरकर, जहीर शेख, अतुल सांभे व राहुल धेंगेकर द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button