अमरावती/दि.29 – शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा गठित यूआईयू पथक ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से दुपहिया वाहन पर शराब ले जा रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया. साथ ही नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबर नगर परिसर में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सीआईयू के पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में 2 लोग राजापेठ से गौरक्षण की ओर दुपहिया वाहन पर अवैध शराब विक्री हेतु शराब की खेप लेकर जा रहे है. ऐसे में सीआईयू पथक ने जाल बिछाकर गौरक्षण चौक पर बिना नंबर प्लेट वाले एक्सेस वाहन पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को रुकवाया. जिनके पास से टैंगों पंच कंपनी की 96 नग देशी शराब की बोतले बरामद हुई. जिसके बाद पथक ने अभिषेक प्रमोद अरडे (19, माया नगर) व बादल किशोर लुंड (23, माया नगर) को हिरासत में लेकर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए राजापेठ पुलिस के हवाले किया.
वहीं सीआईयू पथक को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त लगाते समय अकबर नगर में फिरोज शहा सलीम शहा नामक व्यक्ति द्बारा वरली मटके का अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिली, तो पथक के पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर छापा मारा. जहां से मोहम्मद शहजाद मोहम्मद आजाद (यास्मिन नगर), मोहसीन शहा युसूफ शहा (32, ताज नगर), शेख गफ्फुर शेख रमजु (35, अकबर नगर), दत्ता प्रल्हाद शेगोकार (55, बेलपुरा) को 6390 रुपए नगद सहित 16,390 रुपए के माल सहित हिरासत में लिया गया. इन सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया.