अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरिक धमके महावितरण कार्यालय पर

अमरावती /दि.23– धामणगांव रेल्वे में पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति की लुकाछीपी शुरु है. लगातार बिजली आपूर्ति खंडित होने से नागरिक त्रस्त हो गये है. बिजली आपूर्ति खंडित होने के बावजूद महावितरण के अभियंता द्वारा कोई कदम नहीं उठाये गये और मुख्यालय न रहने से मंगलवार को यहां के संतप्त नागरिकों ने महावितरण के मुख्य अभियंता कार्यालय में पहुंचकर हल्लाबोल किया.
धामणगांव रेल्वे के महावितरण कंपनी के अभियंता की लापरवाही के कारण हर दिन बिजली आपूर्ति 5 घंटे खंडित रहती है. कनिष्ठ अभियंता भी मुख्यालय में न रहने से कर्मचारी बिजली आपूर्ति के दाम ठिक तरह से न करते रहने का आरोप नागरिकों ने किया है. बिजली बाबत संबंधित अधिकारियों को फोन किया, तो वह उसे रिसीव नहीं करते, ऐसा भी शिकायत में कहा गया है. इस कारण अभियंता कानडे को धामणगांव से हटाने, हर दिन खंडित होने वाली बिजली आपूर्ति नियमित करने की मांग मुख्य अभियंता के पास सौंपे ज्ञापन में की गई है. इस बाबत उचित कार्रवाई व हल निकालने का आवाहन मुख्य अभियंता ने नागरिकों को दिया. इस अवसर पर दुर्गा बक्शीसिंह ठाकुर, मोहन सिंगवी, वसंतराव देशमुख व अन्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button