अमरावतीविदर्भ

नागरी सुविधाओं के काम प्राथमिकता से पूर्ण हो

पालकमंत्री एड. (yashomati) ठाकुर ने जारी किये निर्देश

  • तिवसा में चल रहे विकास कामों (Development works) की समीक्षा की

अमरावती तिवसा शहर में जलकिल्लत को दूर करने प्रस्तावित की गई जलापूर्ति योजना को क्रियान्वित करने हेतु वर्धा नदी पर बांध बनाना मंजूर किया गया है. इस बांध का काम नियोजनबध्द तरीके से पूर्ण करते हुए नागरिकों के पेयजल की समस्या को जल्द हल किया जाये. साथ ही नागरी सुविधाओं से संबंधित कामों को पहली प्राथमिकता दी जाये. इस आशय का निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिये.

तिवसा नगर पंचायत अंतर्गत किये जानेवाले विभिन्न विकास कामों की समीक्षा करने हेतु गत रोज जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक आयोजीत की गई थी. जिसकी अध्यक्षता करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त निर्देश दिये. इस बैठक में विधायक देवेंद्र भूयार, तिवसा नगर पंचायत के नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, मजीप्रा के अधीक्षक अभियंता एस.एम. कोपुलवार, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, तिवसा नगर पंचायत के मुख्याधिकारी पल्लवी सोटे, अचलपुर की मुख्याधिकारी गिता वंजारी तथा समाज कल्याण सहायक आयुक्त मंगला मून आदि उपस्थित थे. इस बैठक में तिवसा शहर हेतु मंजूर विभिन्न योजनाओं एवं यहां चल रहे विकास कामों की समीक्षा करते हुए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सभी कामों को निर्धारित नियोजन के अनुसार जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया.

yashomati-thakur-amravati-mandal

पुनर्वसित गांवों में जल्द उपलब्ध करायी जाये नागरी सुविधाये

इसके साथ ही सिंचाई अनुशेष अंतर्गत आनेवाले भातकुली तहसील के निम्न पेढी प्रकल्प तथा मोर्शी तहसील के निम्न चारगड प्रकल्प की वजह से विस्थापित होनेवाले गांवों के पुनर्वसन एवं वहां की नागरी सुविधाओं की समीक्षा भी पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा जिलाधीश कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई. पालकमंत्री एड. ठाकुर ने कहा कि, सिंचाई प्रकल्प के निर्माण की वजह से विस्थापित होनेवाले गांवों का पुनर्वसन नियोजनबध्द ढंग से करने की योजना सरकार द्वारा चलायी जा रही है. अत: संबंधित प्रशासन ने जिले में पुनर्वसित होनेवाले गांवों के सर्वसामान्य लोगों का जीवन पहले की तरह सामान्य करने हेतु पुनर्वसित गांवों में नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. इस समय दोनों प्रकल्पों हेतु अधिग्रहित की गई जमीन की ऐवज में पुनर्वसन के लिए भूखंड वितरण एवं मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकने की जानकारी पालकमंत्री द्वारा दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि, जिन नये स्थानों पर इन गांवों को पुनर्वसित किया जाना है, वहां तमाम आवश्यक नागरी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये.

गत रोज अ. भा. महानुभाव परिषद के अध्यक्ष महंत श्री गोपीराजबाबा शास्त्री, परिषद के सचिव सुभाष पावडे, सहसचिव महंत श्रीपाच राउत बाबा तथा जिला महानुभाव परिषद अध्यक्ष श्री तलेगांवकर बाबा ने जिला पालकमंत्री एड. श्रीमती यशोमति ठाकुर से मुलाकात करते हुए पंथिय महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और श्री क्षेत्र रिध्दपुर में सभी विकास कामों को जल्द से जल्द पूरा करवाये जाने की मांग की. साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को श्री क्षेत्र रिध्दपुर आने का निमंत्रण भी दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button