
* अमरावती भूषण पुरस्कार वितरण समारोह
* लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी का आयोेजन
अमरावती/दि.17-समाज में कई ऐसे लोग होते हैं, जो हमें कुछ करने की प्रेरणा देते हैं. आज सभी को किसी न किसी मोटिवेशन की आवश्यकता है. इसी मोटिवेशन के साथ कार्य करते हुए आगे बढने का प्रयास लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी कर रही है. मोटिवेशनल लोगों को समाज के सामने प्रस्तुत कर उनके कार्य से प्रेरणा लेने का संदेश देती है. सामाजिक दायित्व निभाते हुए जिस प्रकार यह संस्था कार्य कर रही है, उसी प्रकार समाज का हिस्सा बने सिविलियन भी समाज की उन्नति व प्रगति में योगदान देते रहें, यह आह्वान जिलाधीश सौरभ कटियार ने किया.
झस्थानीय मार्डी रोड स्थित द कॉलेज ऑफ एनिमेशन बायो इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर में शनिवार को लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शहर के विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 50 व्यक्तियों को अमरावती भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एनिमेशन कॉलेज ऑफ बायो इंजीनियरिंग के संचालक विजय राउत, केंद्रीय सडक-परिवहन मंत्री के सहायक सलाहकार मनोज वाडेकर, यश एसोसिएट्स के संचालक कैलाश गिरोडकर, सिटी न्यूज चैनल के चंदूभाऊ सोजतिया, एलडीएस अध्यक्ष श्वेत कुमार, सचिव नरेंद्र गुलदेवकर, वरिष्ठ समाजसेवी सलीम मिरावाले, अजय श्रृंगारे, लेखक प्रा. अनंत नांदुरकर प्रमुखता से उपस्थित थे.
जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, हमें हमेशा अच्छे कार्य करते रहना चाहिए. किसी भी पुरस्कार की अपेक्षा न रखते हुए समाज में आज भी कई लोग है, जो लोगों की सेवा करते है. ऐसे लोगों का कार्य हमें कुछ करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है. मैं अपने जीवन में ऐसे ही लोगों की तलाश कर उनके अच्छे गुणों को अपनाने का प्रयास करता हूं. ताकि प्रशासकीय सेवा में कार्य करते समय उनके गुणों से मैं कई लोगों का भला कर सकें, इस सीख के साथ समाज की सिविल सोसायटी जिस प्रकार हमें शहर विकास में योगदान देती है, उसी प्रकार आने वाले समय में उनका सहयोग बना रहे, ऐसी कामना उन्होंने की.
मनोज वाडेकर ने कहा कि, मैं इस कार्यक्रम में केवल परिवार का सदस्य बनकर सहभागी हो रहा हूं. इस कारण मुझे मंच पर नहीं, बल्कि दर्शकों में बैठकर इस कार्यक्रम का आनंद लेने की चाह थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. फिर भी जिन लोगों को आज यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है, उन सभी की जिम्मेदारी अब बढी है. विजय राऊत ने कहा कि, सोसायटी द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार पद्मश्री, पद्मभूषण के समान है. कार्यक्रम दौरान सीपी रेड्डी ने कहा कि, हर क्षेत्र में श्रोता, दर्शक होते है, जो समाज के उन कलाकारों की सराहना कते है. हम प्रशासन में रहकर कार्य करते समय जो भूमिका निभाते हैं, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है. जिलाधीश कटियार जैसे युवा अधिकारियों को भी इसमें सम्मानित किया जा रहा है, यह अपने आप में युवाओं का समाज में बढता योगदान दर्शाता है.