अमरावती

अमरावती लोकसभा की सीट पर प्रहार का दावा

नवनीत राणा-बच्चू कडू के बीच फिर संघर्ष के संकेत

अमरावती/दि.22– विधानसभा और राज्य में लोकसभा की सीट लडने का वक्तव्य कर अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर बच्चू कडू ने दावा किया है. इस कारण आगामी समय में सांसद नवनीत राणा और विधायक बच्चू कडू के बीच राजनीतिक संघर्ष फिर से होने की संभावना है.
धाराशिव में गुरूवार 21 सितंबर को दिव्यांग विभाग की तरफ से दिव्यांगों का सम्मेलन लिया गया. इस सम्मेलन में विधायक बच्चू कडू उपस्थित थे. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बच्चू कडू ने अमरावती लोकसभा सीट पर दावा किया है. प्रहार संगठना के प्रमुख विधायक बच्चू कडू व अमरावती के सांसद नवनीत राणा के बीच पिछले कुछ दिनों से शीतयुध्द शुरू हैं. अब प्रहार जनशक्ति पार्टी आगामी लोकसभा में अमरावती से चुनाव लडेगी, ऐसा दावा कर राज्य मेें लोकसभा के दो तथा विधानसभा के 15 सीटों पर प्रहार चुनाव लडेगी, ऐसा दावा विधायक कडू ने किया है. इस कारण यह विवाद और बढने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button