अमरावतीमहाराष्ट्र

लैप्स प्रोजेक्ट के पूर्ण हो जाने का दावा

महारेरा ने वेबसाइट पर अपलोड किए

* अमरावती संभाग के 87 प्रकल्प
* आपत्ति हो तो दर्ज कराएं
अमरावती / दि. 24– महारेरा के नोटिस पश्चात प्रदेश के 3699 लैप्स प्रकल्पों के पूर्ण हो जाने का दावा विकासको और बिल्डर्स ने किया है. ऐसे में महारेरा ने समूची जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है. किसी भी व्यक्ति को इस बारे में शिकायत होने पर वह वेबसाइट पर दर्ज कर सकता है. यदि किसी प्रकल्प को लेकर अगले 10 दिनों के अंदर कोई आपत्ति अथवा शिकायत नहीं आती है तो महारेरा उसे पूरा मानकर प्रमाणपत्र जारी कर देगा. बता दे कि ऐसे प्रकल्पों में अमरावती के 48 सहित, संभाग के 87 प्रकल्पों का समावेश है.
महारेरा के प्रेस बयान में स्पष्ट किया कि कल्याण- डोंबीवली के गृह निर्माण प्रकल्पों में हुए फ्रॉड को देखते हुए भोगवटदार प्रमाणपत्र संबंधित प्राधिकरण से प्रमाणित करने कहा गया था. यह प्रमाणपत्र लैप्स प्रकल्पों के संचालकों को महारेरा की वेबसाइट पर अपलोड करने कहा गया था. महारेरा ने स्पष्ट किया कि 10 दिनों की अवधि के बाद मान लिया जायेगा कि भोगवट का प्रमाणपत्र सही है. इसमें कोई गलती रहने पर उसकी जोखिम और खर्च सहित संपूर्ण जवाबदारी संबंधित प्राधिकरण पर रहेगी. अर्थात महारेरा ने महापालिका, नगरपालिका, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों से प्रमाणपत्र की पिुुष्टि करने का आवाहन किया है.
संभाग और जिला निहाय प्रकल्पों की संख्या इस प्रकार हैं –
* अमरावती क्षेत्र- 84
अमरावती – 48
अकोला- 15
बुलएड.ाणा- 7
वर्धा- 8
वाशिम- 1
यवतमाळ – 5

* मुंबई महाप्रदेश क्षेत्र- 1819
मुंबई शहर- 106
मुंबई उपनगर- 430
पालघर- 175
रायगएड.- 415
रत्नागिरी- 86
सिंधुदुर्ग- 50
ठाणे- 557

* पुणे क्षेत्र – 1223
पुणे – 1015
कोल्हापूर- 49
सांगली – 55
सातारा- 69
सोलापूर- 35

* नाशिक क्षेत्र – 273
नाशिक- 226
अहिल्यानगर- 23
धुळे- 3
जळगाव- 19
नंदुरबार- 2

* छ. संभाजीनगर क्षेत्र- 132
छ. संभाजीनगर- 101
बीएड.- 3
जालना- 9
लातूर- 10
नांदेएड.- 5
धाराशीव- 3
परभणी- 1

* नागपूर क्षेत्र – 168
नागपूर- 144
भंएड.ारा- 1
चंद्रपूर- 22
गएड.चिरोली – 1

Back to top button