अमरावतीमहाराष्ट्र

जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो उन्हीं सीटों पर दावा किया जाए

राहुल गांधी ने चेन्निथला और पटोले को दिए निर्देश

मुंबई/दि.7– गुरुवार को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से पार्टी के वफादार नेताओं को मेरिट के आधार पर चुनाव मैदान में उतारने के लिए कहा है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को बताया कि, सांगली में पतंगराव कदम के पुतले के अनावरण के बाद राहुल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, चेन्निथला और पटोले से अलग मुलाकात कर पार्टी के वफादार नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में प्राथमिकता देने को कहा है. राहुल ने ये भी कहा कि, हालांकि इसका पैमाना मेरिट होना चाहिए. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की मौजूदगी में शुक्रवार को मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. खबर है कि, पार्टी प्रदेश संगठन महाविकास आघाडी में अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे से पहले यह तय कर लेना चाहता है कि, जिन सीटों पर आघाडी की बैठक में दावा किया जाए उन पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो.

* वातावरण कांग्रेस के समर्थन में
चेन्निथला ने कहा कि, अभी तक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य की 172 विधानसभा सीटों की समीक्षा कर चुके है. जबकि आगामी कुछ दिनों में कोंकण, मुंबई और नागपुर क्षेत्र की विधानसभा सीटों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र के हर क्षेत्र से कांग्रेस के समर्थन में उन्हें वातावरण दिखाई दे रहा है. राज्य के लोग महायुती की महाभ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड फेंकना चाहते है. उन्होंने कहा कि राज्य में महाआघाडी की दो तिहाई बहुमत से सरकार आने जा रही है. बैठक में चेन्निथला के अलावा नाना पटोले, वर्षा गायकवाड, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी तथा प्रदेश संगठन प्रमुख नाना गावंडे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button