कांग्रेस, राकांपा मुस्लिम आरक्षण पर भूमिका स्पष्ट करें
राजवीर जनहीत संगठना के अध्यक्ष रहमत खान ने कहा
अमरावती/दि.29 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस तथा राकांपा मुस्लिम आरक्षण को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करे ऐसा राजवीर जनहीत संगठना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान ने कहा. रहमत खान ने आगे कहा कि जिस समय राज्य में भाजपा एवं शिवसेना की सरकार सत्ता में थी उस वक्त कांगे्रस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया था. इतना ही नहीं तो स्व. इंदिरा गांधी ने भी इस बात की घोषणा की थी उस वक्त महाराष्ट्र की भाजपा एवं शिवसेना सरकार को मुस्लिम आरक्षण को लेकर कई बार आडे हाथों लिया गया था. किंतु आज जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार सत्ता में है तो कांगे्रस व राष्ट्रवादी कांग्रेस का मुस्लिम आरक्षण को लेकर मुंह क्यों बंद है ऐसा भी सवाल रहमत खान ने उपस्थित किया.
रहमत खान ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज को निश्चिंत होकर अपना पहले की तरह अब भी वोट बैंक समझ रही है ऐसी ही यह सोच कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस को आगामी महापालिका के चुनाव में व विधानसभा चुनाव में भारी पड सकती है. यदि महाविकास आघाडी सरकार में शामिल कांगे्रस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मुस्लिमों के आरक्षण को लेकर अपनी योग्य भूमिका राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष नहीं रखी तो आगामी मनपा चुनाव में इसका खामियाजा कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस को भुगतना पड सकता है.