अमरावतीमहाराष्ट्र

दो गुटों में संघर्ष, दो घायल

अमरावती/दि.3– बेनोडा थाना क्षेत्र के जामगांव में संदेह के चलते दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष हो गया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. बेनोडा पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ऋषिकेश गजानन नांदणे (22) नामक युवक की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने संदिग्ध कपील गेंदराव शेरेकर (25), मनीष गेंदराव शेरेकर (19), अनिल मधुकर मांजरेकर (25), सुनील मधुकर मांजरेकर (24) के खिलाफ तथा अनिल मांजरेकर की शिकायत पर संदिग्ध पवन गजानन नांदणे (20) और विक्की सुभाष युवनाते (22) के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में बेनोडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button