बडनेरा मवेशियों के बाजार में दो गुटों में मारपीट
एक-दूसरे पर लगाये लूटपाट के आरोप

* चांदूर बाजार उपज मंडी के पूर्व सभापति घायल, 7 लोगों पर मामला दर्ज
अमरावती/दि.22 – बडनेरा शहर के जुनी बस्ती के मवेशियों के सप्ताहिक बाजार में शुक्रवार 21 मार्च को किसान और खरीददार के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी के पूर्व सभापति मंगेश देशमुख गंभीर रुप से घायल हो गये. उनकी शिकायत पर सैयद राजीक सैयद नूर सहित 5 से 6 लोगों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है. इसी तरह सैयद राजीक की शिकायत पर मंगेश देशमुख के खिलाफ भी पैसे लूटने का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा के मवेशियों के साप्ताहिक बाजार में चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी के पूर्व सभापति मंगेश बबनराव देशमुख (51) ने दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, टाकरखेडा शंभू निवासी उसके भांजे अतिश देशमुख (25) को नई योजना के जरिए दो भैस मिलने वाली थी. साथ ही किसानों की नई योजना पर कुछ शिकायत रहने के कारण वह अपने भांजे के साथ बडनेरा के बैल बाजार में शुक्रवार सुबह 11 बजे के दौरान गये थे. अतिश देशमुख ने दो भैस पसंद की. लेकिन वहां मौजूद सैयद राजीक सैयद नूर और उसके 5-6 साथियों ने गुंडागर्दी करते हुए मंगेश देशमुख और अतिश देशमुख के साथ गालीगलौज करते हुए कहा कि, भैस उनके पसंद की नहीं दी जाएगी. वह जो भैस रहेगी वही दी जाएगी. इस बात पर से उनके बीच विवाद हो गया और सभी ने मिलकर मंगेश और उसके भांजे के साथ लाथों-घुसों और लाठी से बेदम मारपीट की. साथ ही दोबारा बाजार में आने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मारपीट के दौरान खिंचतान में मंगेश देशमुख के जेब से 50 हजार रुपए गिर गये और गले की सोने की चैन भी हमलावरों ने झपट ली. इस तरह की शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने सैयद राजीक और उसके 5 से 6 साथियों के खिलाफ धारा 310 (2), 118 (1), 296, 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं सैयद राजीक ने दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, वणी बेलखेडा निवासी मंगेश देशमुख और उसका एक साथी बडनेरा के बैल बाजार में आये थे. सैयद राजीक मवेशी बेचने का व्यवसाय करते है और उसके पास लाईसेंस भी है. उनके पास मंगेश और उसका साथी भैस लेने के लिए पहुंचे. सैयद राजीक ने उन्हें भैसे दिखाई और 1 लाख रुपए कीमत रहने की बात कही. तब मंगेश देशमुख ने एक भैस 30 हजार रुपए में मांगी. सैयद राजीक ने इंकार किया, तब मंगेश उसके साथ अश्लील भाषा में गालीगलौज करने लगा और लाथों-घुसों से मारपीट कर जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिये. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगेश देशमुख और उसके साथी के खिलाफ 309 (6), 296, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.