मामूली विवाद पर शहापुर में दो गुटों में संघर्ष
5 घायल, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि.1– वरुड थाना क्षेत्र के शहापुर परिसर में मामूली विवाद के चलते दो गुटों में जोरदार संघर्ष हो गया. दोनों गुटों के 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शहापुर ग्राम निवासी जयवंती सुरजीलाल उईके (50) नामक महिला द्वारा वरुड थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक उनके दामाद मोहन मारोतराव भंडारे के साथ कोई विवाद करता रहने की आवाज आने से जयवंती उईके घर के बाहर निकली संदिग्ध राहुल भारत उईके (18), गोलू देवराव सूर्यवंशी (18) और प्रकाश मंसाराम खरे (18) नामक युवक लाठी से मोहन भंडारे के साथ मारपीट करते दिखाई दिये. जयवंती उईके ने मध्यस्थी का प्रयास किया, तब संदिग्धों ने उसके साथ भी मारपीट की. इस आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी तरह लक्ष्मी प्रफुल पाटणकर (30) नामक महिला ने भी दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, संदिग्ध मोहन भंडारे (28) जयवंती उईके (50) और प्राजक्ता मोहन भंडारे (25) ने पुराने विवाद के चलते गोलू सूर्यवंशी और राहुल उईके से मारपीट की, पश्चात लक्ष्मी मध्यस्थी करने गई, तब उसके साथ भी मारपीट की. वरुड पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.