अमरावतीमहाराष्ट्र
जुलुस में धक्का लगने पर मारपीट

अमरावती /दि.1– गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आने वाले लेखुराम मिठाई की दुकान के सामने रामपुरी कैम्प में रोशन करमचंद खत्री (38) नामक युवक झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा में डिजे की धून पर नांच रहा था, तब आरोपी गणेश टेकवानी को उसका धक्का लग गया. इस बात पर हुए विवाद में आरोपी गणेश ने पत्थर मारकर रोशन को घायल कर दिया. रोशन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी गणेश टेकवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.