अमरावती/दि.29 – जिले के कक्षा पहलीं से नववीं व गारहवीं की स्कूलें सुबह के सत्र में पूर्ण क्षमता से शुरु करने के आदेश जिला परिषद के माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों ने गुट शिक्षा अधिकारी तथा मुख्याध्यापकों को जारी किये है. वर्तमान में तापमान का पारा बढने से स्कूलों को सुबह के सत्र में शुरु रखने का फैसला शिक्षा विभाग ने लिया है.
शिक्षा विभाग से जारी आदेशानुसार अप्रैल के अंत तक जिले की सभी स्कूलें सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक के समय में शुरु रखने के आदेश जारी किये गये है. कोरेाना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद से 24 जनवरी से राज्य की सभी कक्षा पहलीं से बारहवीं तक की स्कूलें 3 से 4 घंटे शुरु रखने के निर्देश दिये गये है. कोरोनाकाल में छात्रों को हुआ शैक्षणिक नुकसान की भरपाई करने के लिए सभी स्कूलों को पूर्ण क्षमता से शुरु रखने के आदेश दिये गये है. रविवार को ऐच्छिक रुप से स्कूल खोलने की छूट शिक्षा विभाग ने दी है. अप्रैल महिने के अंतिम हफ्ते तक सभी परीक्षाएं निपटाकर मई महिने में परिणाम घोषित करने को कहा गया है.