अमरावती/दि.2- कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है. दोपहर तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मराठी का पर्चा अच्छा रहा. कहीं से गडबडी का कोई समाचार खबर लिखने तक नहीं था. उल्लेखनीय है कि इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए है. राजस्व महकमे का साथ लेकर उडनदस्ते बनाकर सैकडों केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस भी तैनात की गई है.
संभाग के पांच जिलो में कुल 716 केंद्रों से 160557 विद्यार्थी परीक्षा देने जा रहे है. उल्लेखनीय है कि 1 लाख 60 हजार विद्यार्थियों में तकरीबन 75 हजार छात्राओं का समावेश है. पूरे प्रदेश में 1577256 विद्यार्थी पंजीकृत हुए है.
* जिला निहाय विद्यार्थी संख्या
बुलढाणा में सर्वाधिक 39429, अमरावती में 38395, यवतमाल में 36699, अकोला में 25054 और वाशिम में 19242 विद्यार्थी पंजीकृत है. छात्राओं की संख्या अमरावती जिले में सर्वाधिक 18546 है. केंद्रों की सर्वाधिक संख्या अमरावती में 428, बुलढाणा में 424, यवतमाल में 405, अकोला में 314 और वाशिम में 167 है.