प्रतिनिधि/दि.११
अमरावती – विगत २९ जुलाई को कक्षा १० वीं की शालान्त प्रमाणपत्र परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद अब राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा १० वीं की मूल अंकपत्रिकाओं को विभागीय शिक्षा मंडल के पास भेज दिया गया है और यह अंकपत्रिकाए रविवार को संभागीय शिक्षा मंडल में पहुंच गयी है. किंतु इन अंकपत्रिकाओं का वितरण कब से करना है, इसे लेकर राज्य शिक्षा मंडल द्वारा तारीख की घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि, कक्षा १० वीं का ऑनलाईन परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब कक्षा ११ वीं के प्रवेश की गतिविधियां तेज हो गयी है. साथ ही कक्षा १० वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने इसमें प्रवेश हेतु अपनी पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ऐसे में अब मूल अंक पत्रिकाए कब मिलेगी, इसे लेकर प्रतिक्षा की जा रही है. इसी बीच पता चला है कि, राज्य शिक्षा मंडल से रविवार को अंक पत्रिकाएं पहुंच गयी है. जिन्हें इसी सप्ताह शालानिहाय स्तर पर वितरित करने का नियोजन किया जा रहा है. इस समय शिक्षा मंडल में मूल अंकपत्रिकाओं की छाननी का काम जारी है और शालानिहाय विद्यार्थी संख्यानुसार मूल अंकपत्रिकाओं की जांच की जा रही है. ज्ञात रहे कि, अमरावती में इस बार कक्षा १० वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या ३८ हजार ५२१ रही और कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम ९३.९४ प्रतिशत रहा.