चांदूर बाजार में 10 वीं के गणित का पेपर लीक
झेरॉक्स सेंटर से सवालों के जवाब के प्रतियों की खुलेआम बिक्री

चांदूर बाजार/दि.7 – स्थानीय जीजामाता विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय परीक्षा केंद्र परिसर में स्थित सागर झेरॉक्स सेंटर से बुधवार 5 मार्च को गणित के पेपर की प्रश्नपत्रिका बाहर आते ही उत्तर पत्रिका की प्रिंट निकालकर विद्यार्थियों तक पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में शहजाद खान शमशेर खान (50) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
चांदूर बाजार के जीजामाता विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के 10 वीं के परीक्षा केंद्र से गणित विषय की प्रश्नपत्रिका बाहर आयी. उस प्रश्न पत्रिका के जवाबों की झेरॉक्स विद्यार्थियों को पहुंचाने की चर्चा गांव में फैलते ही थानेदार संतोष ताले के आदेश पर जमादार दिनेश राठोड और गणेश आगोले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने गोपनीय जानकारी निकाली, तब जीजामाता विद्यालय के परीक्षा केंद्र से गणित का पेपर लीक होने का पता चला. सुबह 11 बजे पेपर शुरु होते ही कुछ ही समय में जीजामाता परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिसर में उत्तर पत्रिका की झेरॉक्स प्रति मिलते रहने की जानकारी उन्हें मिली. इस घटना से कुछ पालकों में रोष था. परीक्षा केंद्र के सामने स्थित एक झेरॉक्स दुकान में विद्यार्थी और कुछ व्यक्तियों की भारी मात्रा में भीड थी. 10 वीं के गणित के पेपर की उत्तर पत्रिका की झेरॉक्स कुछ युवक निकालकर ले जाते हुए पुलिस को दिखाई दिये. झेरॉक्स दुकानदार झेरॉक्स निकालकर नकल करने में सहयोग करता रहने का यह मामला था. पुलिस के वहां पहुंचते ही युवक और नागरिक भाग गये. पुलिस ने झेरॉक्स सेंटर का जायजा किया, तब कक्षा 10 वीं के गणित के पेपर की प्रश्न पत्रिका के जवाब की प्रतियां पुलिस को मिली. गणित की प्रश्नपत्रिका और जवाब की प्रतियों की जांच की गई, तब प्रश्नपत्रिका के सवालों के क्रम के मुताबिक उत्तर पत्रिका जुडती दिखाई दी. जीजामाता विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य ने संबंधित झेरॉक्स दुकान यह केंद्र से 100 मीटर के भीतर रहने से दुकानदारों को परीक्षा के दौरान झेरॉक्स दुकान बंद रखने की नोटिस दी थी, लेकिन दुकान संचालक ने अपनी दुकान शुरु रख आदेश का उल्लंघन किया. इतना ही नहीं, बल्कि पेपर के जवाबों की झेरॉक्स निकालकर नकल करने के लिए अनुचित मार्ग अपनाया रहने की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई. इस आधार पर पुलिस ने शहजाद खान शमशेर खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
* कॉपी मुक्त परीक्षा के लिए की गई तैयारी विफल
परीक्षा मंडल द्वारा कॉपी मुक्त परीक्षा के लिए अनेक उपक्रम चलाये गये. लेकिन इस घटना से परीक्षा मंडल द्वारा कॉपी मुक्त परीक्षा के लिए की गई तैयारी की धज्जियां उड गई है. साथ ही प्रश्न पत्रिका बाहर कैसे पहुंची और किस माध्यम से आयी. वॉटसएप के माध्यम से कहां तक पहुंची. इस बाबत पुलिस को अब जांच करनी पडेगी.