दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी

वरुड/दि.15– वरुड तहसील के एक गांव में रहनेवाली और वरुड शहर के पार्डी रोड पर वर्तमान रहते शिक्षा लेनेवाली मोनू नामक 16 वर्षीय छात्रा ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना सोमवार 12 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे के दौरान उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक मोनू नामक छात्रा वरुड के एक विद्यालय में कक्षा 10 वीं में शिक्षा ले रही थी. 12 अगस्त को राजूरा बाजार से श्रीक्षेत्र मुसलखेडा तक श्री संत यशवंत बाबा पालकी की पैदल वारी रहने से उसके माता-पिता सुबह से ही राजूरा बाजार गए हुए थे. इस कारण वह घर पर अकेली ही थी. घर पर कोई सदस्य न रहते मोनू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अपरान्ह 4 बजे के दौरान माता-पिता पैदल वारी कर वापस लौटे तब घर का दरवाजा खोलते उन्हें अपनी बेटी फांसी पर लटकी दिखाई दी. घटना की जानकारी वरुड पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.