अमरावती

कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में बजेगी नौ बार घंटी

राज्य शिक्षा मंडल के इतिहास में पहली बार नया प्रयोग

अमरावती/दि.2– कोविड संक्रमण जैसे विपरित स्थितियों का सामना करते हुए बोर्ड परीक्षा देने हेतु जानेवाले विद्यार्थियोें की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राज्य शिक्षा मंडल ने अपनी परीक्षाओं के इतिहास में पहली बार एक नया प्रयोग करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत परीक्षा जारी रहते समय कुल नौ बार घंटी बजेगी, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के शेष समय के बारे में सुचित किया जा सके और सभी विद्यार्थी तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा दें सके.
बता दें कि, आगामी 4 मार्च से कक्षा 12 वीं व 10 मार्च से कक्षा 10 वीं की परीक्षा शुरू होने जा रही है. चूंकि विगत दो वर्षों से सभी शालाएं और ट्युशन क्लासेस पूरी तरह से बंद थे. ऐसे में पढाई-लिखाई नहीं हो पाने के चलते विद्यार्थियों में काफी हद तक चिंता व तनाव का माहौल है. इस दूरे करने हेतु राज्य शिक्षा मंडल द्वारा नित-नये प्रयोग चलाये जा रहे है. इसी के तहत जहां शाला, वहीं परीक्षा केंद्र की संकल्पना पर काम किया गया, ताकि सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी शालाओं में अपने ही शिक्षकों के सामने बैठकर तनावरहित व भयमुक्त वातावरण में परीक्षा दें सके. इसी वजह के चलते बाहरी परीक्षा केंद्र या परीक्षक इस वर्ष नहीं दिखाई देंगे. इसके अलावा अब पेपर शुरू हो जाने के बाद पेपर की कालावधी के दौरान तीन घंटेवाले प्रश्नपत्र में नौ बार तथा दो घंटेवाले प्रश्नपत्र में आठ बार घंटी बजेगी. जिसे लेकर राज्य शिक्षा मंडल द्वारा आवश्यक नियोजन किया गया है.
इस संदर्भ में शिक्षा मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह के सत्र में सुबह 10.30 से अपरान्ह 2 बजे की कालावधी के दौरान होनेवाली परीक्षा हेतु सुबह 9.50 बजे पहली वॉर्निंग बेल बजेगी. पश्चात 10 बजे विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जायेगी. इस समय भी दो घंटियां बजायी जायेगी. पश्चात 10.20 बजे प्रश्नपत्रिका वितरित करते समय एक घंटी बजायी जायेगी और 10.30 बजे पेपर लेखन का प्रारंभ करने हेतु दो घंटियां दी जायेगी. पश्चात एक घंटे का समय बीतने पर 11.30 बजे दो घंटियां व दो घंटे का समय बीतने पर 12.30 बजे दो घंटियां दी जायेगी. साथ ही तीन घंटे का समय खत्म होने पर 1.30 बजे एक बार फिर दो घंटियां दी जायेगी. चूंकि इस वर्ष आधे घंटे का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है. अत: 1.50 बजे पेपर का समय खत्म होने में 10 मिनट का वक्त शेष रहने पर एक घंटी बजायी जायेगी और 2 बजे पूरा समय खत्म होने पर लंबी घंटी बजाते हुए उत्तर पुस्तिकाएं संकलित की जायेगी. इसी तरह अपरान्ह 3 से 6.30 बजे की कालावधी के दौरान होनेवाली परीक्षा के लिए भी घंटी बजाने के समय तय किये गये है. जिसके तहत 2.20 बजे वॉर्निंग बेल होगी. पश्चात 2.30 बजे दो, 2.50 बजे एक, 3.00 बजे दो, 4.00 बजे दो, 5 बजे दो, 6.00 बजे दो, 6.20 बजे एक तथा 6.30 बजे लंबी घंटी बजायी जायेगी. इसी तरह सवा दो घंटे की कालावधीवाली परीक्षा के लिए भी इसी अनुसार घंटियां बजाने के समय तय किये गये है. जिसके तहत वॉर्निंग बेल, उत्तर पुस्तिका वितरण, प्रश्नपत्रिका वितरण, लेखन प्रारंभ, एक घंटा समाप्त, दो घंटा समाप्त, दस मिनट बाकी व लेखन समाप्त की सूचना देने हेतु घंटी बजायी जायेगी. राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा कालावधी में यह प्रयोग पहली बार ही किया जा रहा है. जिसके तहत जहां शाला-वहीं परीक्षा केंद्र, प्रश्नपत्र हल करने हेतु आधे घंटे का अतिरिक्त समय तथा समय की सूचना देने हेतु घंटी बजाने का नियोजन किया गया है.

कोविड संक्रमण के चलते कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थी कुछ कठीन हालात का सामना कर रहे है. किंतु उन्होंने पुरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होना चाहिए और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. विद्यार्थियों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ही इस वर्ष पहली बार विद्यार्थियों को उनकी शालाओं में ही परीक्षा केंद्र दिये गये है. साथ ही प्रश्नपत्र हल करने हेतु तीन घंटे की परीक्षा के लिए आधा घंटा और दो घंटे की परीक्षा के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जा रहा है. अत: विद्यार्थियों ने किसी भी तरह के तनाव में आये बिना पूरे धैर्य के साथ अपने प्रश्नपत्र हल करने चाहिए.
– शरद गोसावी
अध्यक्ष, राज्य शिक्षा मंडल

संभाग में 3,313 केंद्रों पर होगी 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा
– 3 लाख 16 हजार 784 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
इस वर्ष राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में अमरावती संभाग के पांचों जिलों के कुल 3 लाख 16 हजार 784 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिनके

Related Articles

Back to top button