196 परीक्षा केंद्रो पर शुरु हुई दसवीं की परीक्षा
जिले में 39,365 विद्यार्थी, परीक्षार्थी पहले दिन सुबह 10 बजे पहुंचे परीक्षा केंद्र पर
अमरावती/दि. 1 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से ली जानेवाली दसवीं की परीक्षा आज शुक्रवार 1 मार्च से प्रारंभ हो गई है. इस बार जिले के 196 परीक्षा केंद्रो से दसवीं के 39,365 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है. आज पहले दिन मराठी का पेपर रहने से विद्यार्थी एक घंटा पूर्व यानी सुबह 10 बजे ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रो पर पहुंच गए थे.
शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की गत 21 फरवरी से परीक्षा शुरु हुई है. आज शुक्रवार 1 मार्च से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरु हो गई है. जिले में कुल 196 परीक्षा केंद्र रखे गए है. इस परीक्षा में 39 हजार 365 विद्यार्थी बैठे है. इनमें 20 हजार 394 छात्र और 18 हजार 969 छात्राओं का समावेश है. पहले दिन 10 वीं का प्रथम भाषा (मराठी) का पेपर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक था. परीक्षार्थीओं को निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रो पर पहुंचने सूचना शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई थी. लेकिन परीक्षा के पहले दिन पालक के साथ विद्यार्थी एक घंटा पूर्व यानी 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रो पर खडे दिखाई दिए. इस परीक्षा में पेपर के समय के बाद विद्यार्थियों को 10 मिनट का अधिक समय दिया गया है. परीक्षा के दौरान नकल न होने के लिए 9 उडनदस्ते तैनात किए गए है. विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और परीक्षा मंडल अंतर्गत यह दल तैनात है. पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रो पर पुलिस बंदोबस्त में मराठी भाषा का पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. दोपहर 2 बजे परीक्षा केंद्रो पर पेपर छुटने के बाद विद्यार्थियों की चहल-पहल दिखाई दी. सभी विद्यार्थी अपने पालको के साथ पेपर छुडाने के बाद वापस जाते दिखाई दिए.
* दिव्यांगो को अतिरिक्त एक घंटे की सुविधा
कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बैठनेवाले दिव्यांग विद्यार्थी को प्रति घंटा 20 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जानेवाला है. 3 घंटे का पेपर रहा तो उन्हें 60 मिनट यानी एक घंटे का समय अतिरिक्त मिलनेवाला है.