आज से शुरू हुई कक्षा 10 वीं की परीक्षा
संभाग के 1,60,946 परीक्षार्थी हो रहे शामिल
अमरावती/दि.15– राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा आज मंगलवार 15 मार्च से शुरू हो गई है. जिसके तहत अमरावती जिले में 196 मूल केंद्रों व 466 उपकेंद्रों ऐसे कुल 662 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई. जिसमें जिले के 40 हजार 234 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं इस वर्ष अमरावती संभाग के 1 लाख 61 हजार 557 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे है. इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु 716 मूल केंद्र तथा 1 हजार 786 उपकेंद्र है. ऐसे में यह परीक्षा कुल 2 हजार 502 परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत वर्ष कक्षा 10 वीं की प्रत्यक्ष परीक्षा नहीं ली गई थी, बल्कि अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति के जरिये बच्चों को उत्त्तीर्ण किया गया था. वहीं जारी शैक्षणिक सत्र के दौरान भी ऑनलाईन व ऑफलाईन शिक्षा का दौर चला और कोविड संक्रमण के लगातार घटते असर को देखते हुए सरकार एवं शिक्षा विभाग ने इस बार पहले की तरह प्रत्यक्ष यानी ऑफलाईन तरीके से परीक्षा लेने का निर्णय लिया. हालांकि इसके तहत विद्यार्थियों को बाह्य परीक्षा केंद्र देने की बजाय उनकी ही शालाओं में परीक्षा केंद्र आवंटित किये गये. जिसके चलते कई शालाओं को उपकेंद्र का दर्जा दिया गया. ऐसे में इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या पहले की तुलना काफी अधिक बढ गई है और राज्य शिक्षा बोर्ड को परीक्षाएं लेने हेतु अतिरिक्त मनुष्यबल का नियोजन करना पडा है.
आगामी 4 अप्रैल तक चलनेवाली बोर्ड परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में साफ-सफाई व सैनिटाईजेशन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है. साथ ही कॉपी मुक्त वातावरण में परीक्षाएं निपटाने हेतु संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए उडन दस्तों का गठन किया गया है.
इस परीक्षा के पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी बडे उमंग व उत्साह के साथ पहुंचे तथा उन्होंने बडी तन्मयता के साथ अपना परचा हल किया.