नारायणा विद्यालयम में कक्षा 10 वीं का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की परीक्षा
अमरावती/दि.13 – स्थानीय नारायणा विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीबीएसई पैटर्न में 10वीं की परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त कर स्कूल व शहर का नाम चमकाया है. स्कूल ने दूसरे वर्ष भी 100 फीसद परीक्षा परिणाम की परंपरा बरकरार रखी है. नारायणा विद्यालय के लक्ष्मी देशमुख 96.4 फीसद, ऋग्वेद झाडे 96 फीसद, आर्यन खंडेलवाल 95.8 फीसद, पार्थ साबू 95.02 फीसद, रिया केडिया 95.2 फीसद, रजत पुंशी 95 फीसद, कल्याणी पवार 94.06 फीसद, शर्वरी महेकर 94.6 फीसद, रिदम सोलंकी 94.2 फीसद, पूर्वा सिंघवी 93.8 फीसद, प्रणव तायडे 93.6 फीसद, भाविका अग्रवाल 93.6 फीसद, गरिमा बोडखे 93.4 फीसद, तेजस्वी अमरेश 93.4 फीसद, ब्रजेश पच्चीगर 93.2 फीसद, अजिंक्य दुधे 93 फीसद, यशस्वी राउत 92.8 फीसद, आयूष सिंघवी 92.6 फीसद, समरजीत बिसेन 92.2 फीसद, पर्णवी कोल्हे 91.8 फीसद, लक्ष्मी देशमुख 91.2 फीसद, सारंग कलंत्री 90.8 फीसद, दक्ष देशमुख 90.6 फीसद, तनीषा मुंदडा 90.4 फीसद, भूमि सारडा 90.2 फीसद तथा ऋग्वेद तिखिले ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त किये हैं. इन सभी विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम किये. विद्यालय से 116 विद्यार्थी सीबीएसई 10वी की परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 20 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक पाये हैं. 55 विद्यार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक तथा 27 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक अंक और 6 विद्यार्थियों ने 50 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता पायी है.
प्राचार्य सचिन भेलकर व संपूर्ण शिक्षक स्टाफ ने विद्यार्थियों की सराहना की.छात्रों के भविष्य हेतु नियोजनबद्ध 11 वीं, 12 वीं के लिये महाविद्यालयीन पढ़ाई की सुविधा नारायणा महाविद्यालय में की गई है.