
अमरावती/दि.14– कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की मार्कशीट व टीसी का वितरण 14 जून से किया जाएगा. अमरावती मनपा क्षेत्र के कक्षा 11 वीं के प्रवेश की सुधारित समय सारिणी घोषित की गई है. कक्षा 11वीं के प्रवेश के लिए 14 जून शाम 5 बजे तक विद्यार्थी आवेदन नंबर 1 भर सकेंगे.
सुधारित प्रवेश प्रक्रिया के मुताबिक 17 जून तक पसंद के लिए नामांकन करने वाले फार्म क्रमांक-2 को भर सकते है. इन हाउस कोटा इसी तहर अल्पसंख्यक कोटा के प्रवेश की मेधावी सूची 15 जून को कनिष्ठ महाविद्यालय स्तर पर घोषित की जाएगी. 17 जून तक मेधावी विद्यार्थियों को अपना प्रवेश निश्चित करवाना है. 21 जून तक सर्वसाधारण गुणवत्ता सूची ऑनलाइन घोषित की जाएगी. 24 जून तक विद्यार्थियों को संबंधित महाविद्यालय में प्रवेश निश्चित करना होगा. उपरोक्त सुधारित समय सारिणी में विद्यार्थियों को पंजीयन कराने का आवहान प्रवेश समिति के समन्वयक प्रा. अरविंद मंडे ने किया है.
* अभियांत्रिकी फार्मसी समेत 22 अभ्यास केंद्रों का प्रवेश कल से
सीईटी परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित होने के बाद अब आगामी चरण यानी स्नातक अभ्याासक्रम प्रवेश, अभियांत्रिकी, फार्मसी, कृषि पदवी परीक्षा के अंक महत्वपूर्ण साबित होते है. इसके मुताबिक सीईटी सेल व्दारा 22 अभ्यासक्रम प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि घोषित की गई है. एमबीए, एनसीए, विधी यह 5 वर्ष के अभ्यासक्रम, कृषि अभियांत्रिकी, फार्मसी के लिए 15 जून से पंजीयन करा सकते हैं और होटल मैनेजमेंट, नियोजन, बीटेक, फाइन आर्टस व अन्य अभ्यासक्रम का पंजीयन 16 जून से शुरु होगा. केंद्रीय प्रवेश प्रवेश प्रक्रिया पद्धति से पदवी व पदव्युत्तर अभ्यासक्रम का प्रवेश होगा.