अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कक्षा 11 वीं के छात्र ने लगाई फांसी

वडाली के देवी नगर परिसर की घटना

* मां ने तीन दोस्तों पर लगाया मारपीट का आरोप
* मारपीट से व्यथिथ होकर बेटे द्वारा जान दिए जाने की बात कही
अमरावती/दि. 1 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडाली परिसर के देवी नगर स्थित धोबी नाले के पास रहनेवाले पीयूष चंदु गावंडे नामक 17 वर्षीय नाबालिग युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीयूष गावंडे कक्षा 11 वीं का छात्र था.
मिली जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी की शाम साढे 5 बजे पीयूष गावंडे की मां कहीं बाहर से घर वापिस लौटी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था. ऐसे में पीयूष की मां ने उसे आवाज लगाई तब भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में पीयूष की मां ने खिडकी से भीतर झांककर देखा तो पीयूष फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. जिसके बाद चीखपुकार सुनकर आसपडोस के लोग तुरंत मौकेपर इकठ्ठा हो गए और घर का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया. पश्चात पीयूष को फांसी के फंदे से उतारकर इर्विन अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने पीयूष को मृत घोषित किया. इसकी शिकायत मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
वहीं इस बीच पीयूष गावंडे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, 27 फरवरी की शाम पीयूष का शानू नामक दोस्त अपने तीन साथिदारों को साथ लेकर उसके घर आया था और उन लोगों ने पीयूष को घर से बाहर निकालकर धक्कामुक्की करते हुए उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पीयूष अपने घर वापिस लौटा और संभवता इसी मारपीट से आहत होकर उसने खुद को फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पीयूष गावंडे की मां का बयान दर्ज कर लिया. साथ ही अब पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद सारी बाते स्पष्ट होंगी.

Back to top button