अमरावतीमहाराष्ट्र

कक्षा १२वीं में भूषण राय की सफलता

प्रतिनिधि/ दि.१७ अमरावती– स्थानीय सुविख्यात शिक्षा संस्था गुजराती एज्युकेशन सोसायटी व्दारा संचालित श्रीमती एसटीके महाविद्यालय में पढ रहे कक्षा १२वीं के छात्र भूषण किशोर राय ने७४.३० प्रतिशत अंक पाकर शानदार सफलता हासिल कर ली. भूषण वाणिज्य में डिग्री प्राप्त करना चाहता है व अपनी सफलता का श्रेय उसकी दीदी व माता-पिता को देता है.

Back to top button